पाकिस्तान के कराची में अभी नेशनल टी-20 टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं। जिसमें कराची व्हाइट्स के बल्लेबाज़ और पाकिस्तानी खिलाड़ी Azam Khan के ऊपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के कपड़े और उपकरण नियमों का उलंघन करने के आरोप में मैच फीस का 50 प्रतिशत सजा के तौर पर जुर्माना लगाया गया हैं।
दरअसल, कराची व्हाइट्स के बल्लेबाज़ और पाकिस्तानी खिलाड़ी आज़म खान (Azam Khan) ने नेशनल टी-20 टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाया हुआ था। फिलिस्तीन और वहाँ के पीड़ितों के सपोर्ट में Azam Khan ने ऐसा किया था। जिसके चलते उन्हें ये जुर्माना लगाया गया।
कौन है ये Azam Khan?
आज़म खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। और पाकिस्तान नेशनल टी-20 टूर्नामेंट में वो कराची व्हाइट्स की तरफ से खेल रहे हैं। आज़म खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) के बेटे हैं। आज़म खान भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी-20 फॉर्मेट का हिस्सा हैं। आज़म खान पिछले साल 2023 में ICC T20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
किया कहता है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) का नियम?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी को अपने उपकरणों जैसे की हेलमेट, आर्म बैंड, टी-शर्ट, बल्ले आदि पर किसी भी तरह का लोगो या संदेश जो किसी राजनितिक, धार्मिक और कोई स्टेटमेंट देता हो, लगाने की अनुमति नहीं हैं। जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने आज़म खान (Azam Khan) के ऊपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार आज़म खान ने पिछले दो मुक़ाबलों में भी फिलिस्तीन और वहाँ के पीड़ितों के सपोर्ट में फिलिस्तीन देश का झंडा अपने बल्ले पर लगाया था।
यह भी पढ़े >> RCB TRADE 2024: हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस ने दी इस खिलाड़ी की कुर्बानी, RCB को मिला तगड़ा ऑल-राउंडर
बता दे की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज़म खान को वार्निंग भी दी है, की आगे अगर वो इस तरह का कोई स्टीकर या लोगो का इस्तेमाल करते है तो उन्हें ससपेंड भी किया जा सकता हैं। लेकिन आज़म खान ने रेफरी को ये भी बताया की, उनके सभी बल्लो में यही स्टीकर लगे हुए हैं। ICC के नियमों का पालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलु मैचों के सदस्यों और बोर्डो को भी मानना पड़ता हैं।
Azam Khan के इंटरनेशनल करियर के आंकड़े
Azam Khan ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2021 में टी-20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था। तब से अब तक आज़म खान को पाकिस्तान के लिए केवल 5 मुक़ाबलों में खेलने का मौका मिला। इस पाँच मुक़ाबलों में आज़म खान पूरी तरह से अपना छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। आज़म खान ने अपने 5 इंटरनेशनल मुक़ाबले में 2.33 की औसत से महज़ 7 रन ही बनाए हैं। हालांकि Azam Khan दुनिया भर के टी-20 फॉर्मेट में खेलते है, और अच्छा प्रदर्सन करते हैं। आज़म खान ICC T20 विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था।
FAQs:
1. क्या पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा?
Ans – रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर आ रही है की, पाकिस्तान कुछ निजी कारणों के चलते 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं करेगा।
2. पाकिस्तान ने कितने टूर्नामेंट जीते हैं?
Ans – पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक एक वनडे वर्ल्ड 1992, एक टी-20 वर्ल्ड कप 2009 और एक चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जीत चुकी हैं।
3. भारत किस वर्ष आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा?
Ans – भारत 2029 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। साथ-ही-साथ भारत श्रीलंका के साथ 2026 टी-20 विश्व कप, और 2031 वनडे विश्व कप बांग्लादेश के साथ मेजबानी करेगा।
1 thought on “पाकिस्तानी खिलाड़ी Azam Khan को अपनी ये हरकत पड़ी भारी, बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने पर PCB ने सुनाई सजा”