Hello Bloggers, मेरा नाम Riyazul Haque है, और आपका Criczone Hindi में स्वागत है। इस लेख में हम क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली के बारे में जानेंगे की विराट कोहली एक साल में कितना कमाते हैं? (Virat Kohli Net Worth 2023).
क्रिकेट जगत में 15 साल से राज करने वाले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे सफल खिलाड़ी बन कर उभरे है। विराट कोहली ने भारत के लिए कई मैच जिताओ पारियां खेली है, और अपने बल पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। एक समय में विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट, और टी20 के आईसीसी रैंकिंग में लम्बे समय तक पहले स्थान पर मौजूद थे। ऐसा करने वाले विराट कोहली, रिकी पॉइंटिंग के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने थे। विराट कोहली की कवर ड्राइव को आज भी बहुत बहुत पसंद किया जाता है।
विराट कोहली के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े की बात करे तो वनडे में उनके 57 की औसत से 13083 रन है। टेस्ट में उन्होंने 49 की औसत से 8676 रन बनाये है, जबकि टी20 में उनका 52 की औसत से 4008 रन शामिल है।
विराट कोहली एक साल में कितना कमाते हैं? (Virat Kohli Net Worth 2023)
इस paragraph में हम जानेंगे की, विराट कोहली एक साल में कितना कमाते हैं? ( Virat Kohli Net Worth 2023) विराट कोहली दुनिया के अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों में सुमार है। स्टॉक ग्रो के अनुसार, विराट कोहली लगभग 1050 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सालाना करीब 7 करोड़ रुपये मिलते है। विराट कोहली की ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्स्मेंट से होती है, कोहली कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर है। विराट कोहली अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी कमाई करते है। ज्यादातर वो इंस्टाग्राम की मदद लेते है, क्योंकि इंस्टाग्राम में विराट कोहली के लगभग 260 मिलियन फॉलोवर है।
विराट कोहली के एक मैच की फीस कितनी है?
विराट कोहली बीसीसीआई के A+ ग्रेड खिलाड़ियों में शामिल है। उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सालाना 7 करोड़ रूपए मिलते है। इस हिसाब से उनकी एक मैच की फीस करीब 15 लाख रुपये हुई। वनडे में खिलाड़ियों को एक मैच के 6 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि टी20 में एक मैच के 3 लाख रुपये दिते जाते है। टेस्ट मुक़ाबलों में खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए मिलते हैं। विराट कोहली आईपीएल से सालाना करीब 15 करोड़ रुपये कमाते है।
कई लक्ज़री कार के मालिक है विराट कोहली
विराट कोहली के कार की कलेशन की अगर बात करे (Virat Kohli Car Collection) तो उनके पास बहुत सी लक्ज़री कार मौजूद है। रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली पास करीब 5 लक्ज़री कार है। आईये जानते है इन 6 लक्ज़री कार के नाम और इनके कीमतें :
- Land Rover Vogue – जिनकी कीमत करीब 2.26 करोड़ रुपये है।
- Audi A8L W12 Quattro – जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।
- Audi RS5 – जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।
- Audi R8 LMX – जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
- Audi Q7 – जिनकी कीमत करीब 70 से 80 लाख रुपये है।
विराट कोहली के वनडे आँकड़े
विराट कोहली के वनडे में अब तक 281 मुक़ाबले में करीब 93 की स्ट्राइक रेट से 13083 रन है। वनडे मुक़ाबलों में विराट कोहली का औसत 57 का है। विराट कोहली के नाम वनडे में अब तक 47 शतक और 66 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 है।
विराट कोहली के टी20 आंकड़े
विराट कोहली के टी20 में 115 मुक़ाबलों में करीब 137 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन है। विराट कोहली का टी20 में 52 औसत है। टी20 में उनके नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक है। टी20 में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन है।
विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े
विराट कोहली ने टेस्ट में 111 मुक़ाबले खेले है। जिसमें उन्होंने लगभग 55 की स्ट्राइक रेट से 8676 रन बनाये है। टेस्ट मैचों में विराट कोहली का औसत लगभग 50 का हैं। टेस्ट मैच में उनका हाईएस्ट स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 है।
FAQ:
1 – विराट कोहली एक दिन में कितना कमाते हैं?
Ans – एक रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली प्रतिदिन करीब 6 से 10 करोड़ रुपये ब्रांड एंडोर्स्मेंट से कमाते है।
2 – क्या विराट कोहली रोनाल्डो से ज्यादा अमीर हैं?
Ans – नहीं, एथलिट की दुनिया में दोनों बहुत ही नामचीन खिलाड़ी है। रोनाल्डो के पास सोशल मीडिया से ले कर मैच फीस तक उनके पास विराट कोहली से ज्यादा कमाई है।
3 – कोहली प्रति मैच कितना कमाते हैं?
Ans – विराट कोहली प्रति मैच 15 करोड़ रुपये कमाते है। वनडे और टेस्ट में उन्हें प्रति मैच के 6 लाख, टी20 में उन्हें प्रति मैच 3 लाख मिलते है।
4 – विराट कोहली एक पोस्ट का कितना रुपया लेता है?
Ans – हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट का 7 से 10 करोड़ रुपये लेते है।
5 – विराट कोहली की कुल वार्षिक आय कितनी है?
Ans – रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली के वार्षिक कमाई करीब 24 मिलियन डॉलर बताई गई हैं।