AUS vs PAK 1st Test: पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं ने पाकिस्तान को चटाई धूल… नाथन ल्योन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पुरे, अश्विन ने दी बधाई

AUS vs PAK के बीच पर्थ के मैदान में हुए पहले टेस्ट मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों की करारी हार थमाई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 164 रन की शानदार पारी खेली, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिआई टीम अपने पहले इनिंग में 487 रन का बड़ा स्कोर बना पाई। वही पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में 271 रन ही बना पाई, और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 216 रनों की बड़ी लीड लेने में कामयाब हुआ। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिआई टीम ने 233 रन पर अपनी पारी घोषित की और पाकिस्तान को 450 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।

450 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ मुश्किलों का सामना करते हुए दिखे। और पाकिस्तानी टीम महज़ 89 रन के स्कोर पर सिमट गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन के बड़े मार्जिन से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श को “प्लेयर ऑफ़ दा मैच” का ख़िताब दिया गया। मार्श ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी। AUS vs PAK के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया अब पाकिस्तान से 1-0 से आगे हैं। इनदोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जायेगा।

AUS vs PAK 1st Test: पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं ने पाकिस्तान को चटाई धूल... नाथन ल्योन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पुरे, अश्विन ने दी बधाई

Nathan Lyon ने टेस्ट क्रिकेट में पुरे किए अपने 500 विकेट

AUS vs PAK के बीच पहले टेस्ट मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ़-स्पिनर Nathan Lyon ने अपने नाम एक कीर्तिमान हासिल किया हैं। Nathan Lyon ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पुरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के आठवें गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वार्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट हैं।

Nathan Lyon ने ये उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फहीम अशरफ को एलबीडब्लू आउट कर हासिल की हैं। उन्होंने ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किये थे। Nathan Lyon के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 501 विकेट हैं।

500 विकेट लेने पर अश्विन ने दी ल्योन को बधाई

नाथन ल्योन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पुरे होने पर भारत के ऑफ़-स्पिनर आर अश्विन ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर Nathan Lyon को बधाई दी। अश्विन ने कहा की, “टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज़ और सिर्फ दूसरे ऑफ़-स्पिनर” बधाई हो दोस्त!

आपको बता दे की रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट लेने से सिर्फ 11 विकेट दूर हैं। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब तक 489 विकेट हैं। आने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन भी 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट

1. मुथैय्या मुरलीधरन (श्रीलंका): 133 टेस्ट – 800 विकेट
2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया): 145 टेस्ट – 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): 183* टेस्ट – 690* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत): 132 टेस्ट – 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): 167 टेस्ट – 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया): 124 टेस्ट – 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज): 132 टेस्ट – 519 विकेट
8. नाथन ल्योन (ऑस्ट्रेलिया): 123* टेस्ट – 501* विकेट

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर पढ़ने के लिए criczonehindi पर बने रहे…

Leave a Comment