Australia vs Pakistan 1st Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़तम होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 346/5 विकेट रहा। Australia vs Pakistan के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेला जा रहा हैं। पर्थ का ये मैदान गेंदबाज़ो के फायदेमंद के लिए जाना जाता है, लेकिन टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के सारे गेंदबाज़ कमजोर साबित हुए। पहले दिन पाकिस्तान के सारे गेंदबाज़ो का औसत 3 से ऊपर का रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। डेविड वार्नर ने 211 गेंदों में 164 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के लगे।
विस्तार:
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कम्मिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बता दे की पाकिस्तान के लिए अब शान मसूद टेस्ट के कप्तान हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 126 रनों की साझेदारी हुई। फिर लंच के बाद पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर ब्रेकथ्रू दिलवाया। पहले दिन का खेल ख़तम होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 346/5 रहा। मिचेल मार्श (15) और विकेटकीपर अलेक्स केरी (14) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
गेंदबाज़ी में पाकिस्तान की तरफ से दो तेज़ गेंदबाज़ खुर्रम शेह्ज़ाद और आमिर जमाल का ये डेब्यू मैच हैं, जिसमें आमिर जमाल के नाम 2 विकेट जबकि खुर्रम शेह्ज़ाद के नाम 1 विकेट रहा। जबकि शाहीन शाह अफरीदी और फहीम असरफ ने भी 1-1 विकेट लिया। वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर के अलावा उस्मान ख्वाजा (41), मार्नास लाबुषाने (16), स्टीव स्मिथ (31), और ट्राविस हेड (40) रन की पारी खेली।
Australia vs Pakistan 1st Test Match Playing 11:
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नास लाबुषाने, स्टीव स्मिथ, ट्राविस हेड, मिचेल मार्श, अलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कम्मिंस (कप्तान), नथन लायन, जोश हेज़लवुड।
पाकिस्तान – इमाम-उल-हक़, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आज़म, सौद शकील, सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर), आघा सलमान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल, खुर्रम शेह्ज़ाद।
500 विकेट लेने के करीब नाथन लायन:
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और स्पिन गेंदबाज़ नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने से महज़ चार विकेट दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक नाथन लायन ने 122 मैच में 496 विकेट लिए हैं। लायन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट सिर्फ शेन वार्न ने 708 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 563 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर पढ़ने के लिए criczonehindi पर बने रहे…