BBL 2023-24 का फाइनल मुक़ाबला ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर के बीच हुआ। जहां ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर को 54 रनों से हराकर इस ख़िताब को हासिल किया। बता दे की ब्रिस्बेन हीट ने अपना आखरी बीबीएल का ख़िताब 2011-12 के सीजन में जीता था।
BBL के फाइनल मुक़ाबले का हाल…
Brisbane Heat vs Sydney Sixers के बीच फाइनल मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जहां सिडनी सिक्सर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से जोस ब्राउन ने (53) जबकि मैट रेनशॉ ने (40) रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ में सिडनी सिक्सर की तरफ से शॉन एबट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर की टीम महज़ 112 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। सिडनी सिक्सर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाया। वहीं गेंदबाज़ी में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से स्पेंसर जॉनसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि बार्टलेट और स्वेप्सन को 2-2 विकेट मिला। ब्रिस्बेन हीट ने बीबीएल 2023-24 का फाइनल मुक़ाबला 54 रनों से जीत कर एक दसक का अपना इंतज़ार ख़त्म किया। स्पेंसर जॉनसन की शानदार गेंदबाज़ी के चलते उन्हें “प्लेयर ऑफ़ दा मैच” का ख़िताब दिया गया। जॉनसन ने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए।
स्पेंसर जॉनसन IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का हैं हिस्सा…
IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने ऑस्ट्रलियाई लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन को ख़रीदा था। गुजरात ने स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। अब इन्होंने BBL Final में अपने शानदार गेंदबाज़ी से सबको चौका दिया हैं। स्पेंसर जॉनसन ने फाइनल मुक़ाबले में 26 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट को एक दसक के बाद बीबीएल का ख़िताब दिलाने में सफल हुए।
1 thought on “BBL Final 2024: ब्रिस्बेन हीट का एक दसक का इंतज़ार हुआ ख़त्म, फाइनल में सिडनी सिक्सर को हराकर जीता बीबीएल ख़िताब”