BBL Schedule 2023-24: 7 दिसंबर से बिग बैश लीग (BBL 2023-24) की शुरुआत होने जा रही हैं। जिसका पहला मुक़ाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जायेगा। BBL 2023-24 का पहला मुक़ाबला ब्रिस्बेन में 7 दिसंबर को The Gabba के मैदान में खेला जायेगा, और फाइनल मुक़ाबला 24 जनवरी को खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने BBL Schedule 2024 के 13वें सीजन का ऐलान 6 जुलाई को ही कर दिया था। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगी। आठों टीमों को मिलाकर इस संस्करण में कुल 44 मुक़ाबले खेले जायेंगे, जिसमें से 40 मुक़ाबले लीग और 4 मुक़ाबले नॉकऑउट्स के होंगे।
BBL Schedule 2023-24 में किया गया बदलाव, इस सीजन होंगे कम मुक़ाबले
13वें सीजन में BBL Schedule 2023-24 के मुक़ाबले में कुछ बदलाव किया गया हैं। इस सीजन 40 लीग मुक़ाबले और 4 नॉकऑउट्स मुक़ाबले खेले जायेंगे। पिछले सीजन बिग बैश लीग में 56 लीग मुक़ाबले हुए थे। अब तक बिग बैश लीग में पाँच टीमें नॉकऑउट्स के लिए क्वालीफाई करती थी, लेकिन इस सीजन नॉकऑउट्स के लिए चार टीमें ही क्वालीफाई कर पायेगी। कम समय रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने ये फैसला लिया। बिग बैश लीग शुरू होने के सात दिन बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ 14 दिसंबर से पर्थ में टेस्ट मुक़ाबले की शुरुआत करेगा।
बिग बैश लीग के 13वें संस्करण के शेड्यूल को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे…
BBL 2023-24 में खिलाड़ियों के नाम और उनकी टीम लिस्ट:
एडिलेड स्ट्राइकर – वेस एगर, कैमेरॉन बॉयस, अलेक्स केरी, ट्राविस हेड (कप्तान), हेनरी हंट, थॉमस केली, बेन माणेन्ति, हेनरी थोरंटोन, जैक वेडेरहॅल्ड, जेम्स बेज़ली, ब्रेंडन डोग्गेट, राशिद खान, जेमी ओवरटोन, डार्सी शॉर्ट, मैथ्यू शार्ट, क्रिस लीन।
ब्रिस्बेन हीट – मैक्स ब्रयांट, स्पेंसर जॉनसन, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), माइकल नेसर, जिमी पियरसन, विल प्रेस्टीविज, मेट रेनशॉ, कोलिन मनरो, सेम बिल्लिंग्स, पॉल वालटर, ज़ेवियर बार्टलेट, जोश ब्रौन, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नास लाबुषाने, नाथन मैकस्वेनी, मिचेल स्वेप्सन, जैक विल्डेरमठ।
होबार्ट हुर्रिकेन्स – टिम डेविड, पैट्रिक डूली, नाथन एलिस (कप्तान), कालेब जेवेल, बेन मैकडर्मेट, राईली मेरेडिथ, मिचेल ओवेन, बिली स्टेनलेक, मैथ्यू वेड, कोरी एंडरसन, आयी. कारलिसल, सेम हैन, पीटर हटज़ोग्लो, क्रिस जॉर्डन, मकालिस्टर राइट।
मेलबर्न रेनेगेड्स – जो क्लार्क, क्विंटन डी कॉक, हैरी डिक्सन, आरोन फिंच, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, रुवांथा केलापोथा, नाथन लियोन, निक मैडिन्सन (कप्तान), शॉन मार्श, फर्गस ओ’नील, केन रिचर्डसन , टॉम रोजर्स, पीटर सिडल, विल सदरलैंड, मुजीब उर रहमान, जॉन वेल्स, एडम ज़म्पा।
मेलबर्न स्टार्स – स्कॉट बोलैंड, जो बर्न्स, हिल्टन कार्टराईट, ब्रॉडी काउच, नाथन कूल्टर-नाइल, लियाम डॉसन, सैम हार्पर, कैंपबेल केलावे, निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), उसामा मीर, जोएल पेरिस, हैरिस राउफ, टॉम रोजर्स, मार्क स्टेकेटी, मार्कस स्टोइनिस, इमाद वसीम, ब्यू वेबस्टर (पहले गेम के लिए जोनो मेरलो द्वारा रिप्लेस किया गया)।
पर्थ स्कॉचर्स – एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, कूपर कोनोली, जैक क्रॉली, लॉरी इवांस, स्टीफन एस्किनाज़ी, आरोन हार्डी, लियाम हास्केट, निक हॉब्सन, जोश इंगलिस, मैथ्यू केली, मिच मार्श, हैमिश मैकेंजी, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, सैम व्हाइटमैन, एश्टन टर्नर (कप्तान), एंड्रयू टाई।
सिडनी सिक्सर्स – सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, टॉम करन, जोएल डेविस, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), डैनियल ह्यूजेस, हेडन केर, टॉड मर्फी, इज़हारुलहक नवीद, स्टीव ओ’कीफ, कर्टिस पैटरसन, मिच पेरी, जोश फिलिप, जॉर्डन सिल्क, स्टीव स्मिथ, जेम्स विंस।
सिडनी थंडर्स – कैमरन बैनक्रॉफ्ट, ओलिवर डेविस, लियाम डोड्रेल, मैट गिलकेस, क्रिस ग्रीन, एलेक्स हेल्स, लियाम हैचर, ज़मान खान, नाथन मैकएंड्रयू, ब्लेक निकितारास, एलेक्स रॉस, विल साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, गुरिंदर संधू, तनवीर सांघा, जेसन सांघा (कप्तान), डेविड वार्नर।
क्रिकेट से जुड़े और भी ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…
1 thought on “BBL Schedule 2023-24: 7 दिसंबर से शुरू होगा बिग बैश लीग का 13वां सीजन, यहाँ देखे पूरा शेड्यूल और टीम लिस्ट”