IPL 2024 से पहले दुष्मंता चमीरा के किस्मत पर लगे चार-चाँद, KKR के स्क्वॉड में इस तेज़ गेंदबाज़ की जगह किया गया शामिल

IPL 2024 से पहले श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा की किस्मत चमक गई हैं। आईपीएल के 17वें सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने चमीरा को अपने स्क्वॉड में शामिल किया हैं। दुष्मंता चमीरा इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन की जगह IPL 2024 में केकेआर टीम का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन को केकेआर ने ऑक्शन में 1 करोड़ रूपए के बेस प्राइस में ख़रीदा था, जबकि चमीरा को केकेआर ने 50 लाख के रकम में एटकिंसन की जगह अपनी टीम में शामिल किया हैं।

IPL 2024 से पहले दुष्मंता चमीरा के किस्मत पर लगे चार-चाँद, KKR के स्क्वॉड में इस तेज़ गेंदबाज़ की जगह किया गया शामिल

चमीरा ने साल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। जहां इन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए थे। इससे पहले दुष्मंता चमीरा 2018 और 2021 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का भी हिस्सा थे, लेकिन इन टीमों में चमीरा को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल के कार्यकर्ता ने बयान में कहा की, “दुष्मंता चमीरा आईपीएल 2024 में 50 लाख के बेस प्राइस में केकेआर के स्क्वॉड का हिस्सा होंगे।”

यह भी पढ़े… इंग्लैंड के खिलाफ राँची टेस्ट मैच में बुमराह को मिल सकता है आराम! केएल राहुल पर आई बड़ी अपडेट

दुष्मंता चमीरा लगातार अंतराल में चोट के चलते अपनी टीमों से बाहर रहते हैं। पिछले साल भी कंधे की चोट के चलते चमीरा श्रीलंका टीम से कई दिनों तक बाहर थे। बाद में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 9 फरवरी को कमबैक करते हुए 2 विकेट भी झटके थे।

IPL 2024 से पहले दुष्मंता चमीरा के किस्मत पर लगे चार-चाँद, KKR के स्क्वॉड में इस तेज़ गेंदबाज़ की जगह किया गया शामिल

दुष्मंता चमीरा के आंकड़े…

दुष्मंता चमीरा अब तक श्रीलंका के लिए 53 वनडे मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं। वनडे में चमीरा ने 5.50 की इकॉनमी और 36.14 के औसत से रन लुटाए हैं। जबकि टी20 के 55 मैचों में इनके नाम 55 विकेट हैं। टी20 मैचों में इन्होंने 8.09 की इकॉनमी और 28.87 के औसत से रन लुटाए हैं।

2 thoughts on “IPL 2024 से पहले दुष्मंता चमीरा के किस्मत पर लगे चार-चाँद, KKR के स्क्वॉड में इस तेज़ गेंदबाज़ की जगह किया गया शामिल”

Leave a Comment