IPL 2024 से ठीक पहले डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका लगा हैं। उनके टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे चोट के चलते मई तक IPL 2024 से बाहर रह सकते हैं। दरअसल, डिवॉन कॉनवे को अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I श्रृंखला के दौरान उनके अँगूठे में चोट लगी थी। जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया की, कॉनवे के अँगूठे में चोट लगी हैं। जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी, इसलिए वो 7-8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
डिवॉन कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में बहुत ही अहम् भूमिका निभाई थी। सीएसके के लिए आईपीएल 2023 में कॉनवे के बल्ले से 672 रन लगे थे। आईपीएल 2023 में कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। फाइनल में भी डिवॉन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रनों की धुआंदार पारी खेली थी और आईपीएल 2023 के फाइनल में कॉनवे ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी जीता था।
अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है की IPL 2024 में सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? इसके लिए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के पास दो विकल्प मौजूद हैं। कॉनवे के रिप्लेसमेंट पर उन्हीं के साथी रचिन रविंद्र से पारी की शुरुआत करा सकते हैं। या फिर भारतीय अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे से पारी की शुरुआत कराई जा सकती हैं। सीएसके के लिए रहाणे ने आईपीएल 2023 में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी और काफी अच्छा प्रदर्सन भी किया था। लेकिन असल में वो एक सलामी बल्लेबाज़ ही हैं।
बता दे की, IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही हैं। जिसका पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। ये मुक़ाबला चेन्नई के एम् ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
1 thought on “IPL 2024 शुरु होने से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, इंजर्ड होकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये धाकड़ ओपनर”