पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर फिर से आई एक बड़ी मुसीबत, Mickey Arthur समेत तीन सपोर्ट स्टाफ ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही काफी बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। कप्तानी से लेकर कोचिंग स्टाफ तक हमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच ये खबर आ रही हैं की, मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रू पुटिक ने पाकिस्तान कोचिंग के अलावा बोर्ड में भी अपने-अपने भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया हैं। इसकी जानकारी खुद पीसीबी यानि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी हैं।

Image Source: Navabharat
Mickey Arthur वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोचिंग का थे हिस्सा…

मिकी आर्थर, मोर्नी मोर्केल बतौर कोच समेत कई सपोर्ट स्टाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। जहां पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। जिसकी वजह से पीसीबी ने कप्तानी और कोच से लेकर लगभग सारे सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया था। उसी वक़्त मिकी आर्थर ने पाकिस्तान के कोचिंग पद से इस्तीफा दिया था। और अब इन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कामों से भी इस्तीफा दे दिया हैं।

Image Source: TV9 Bharatvarsh

यह भी पढ़े… T20 World Cup 2024 के लिए ज़हीर खान ने दी अपनी राए! कहा – कोई बल्लेबाज़ या ऑलराउंडर नहीं बल्कि ये गेंदबाज़ होगा भारत का एक्स फैक्टर

पीसीबी ने अपने बयान में क्या कहा?

पीसीबी ने अपने बयान में कहा की, “यह फैसला सभी चयनकर्ताओं के बीच सही ढंग से सफलतापूर्वक रूप से लिया गया। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद पीसीबी को ये एहसास हुआ की इन तीनों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए काम करने की कोई दिलचस्पी नहीं हैं।”

इसके ठीक बाद पुटिक को अफ़ग़ानिस्तान के लिए बतौर बल्लेबाज़ी कोच के लिए प्रस्ताव मिला। उसी समय ग्रांट ब्रैडबर्न को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम द्वारा एक पेशकश मिली, वहीं मिकी आर्थर काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर के लिए बतौर हेड कोच के रूप में वापस चले गए।

Image Source: Crictoday

 

Leave a Comment