भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ का मंगलवार (13 फरवरी) को निधन हो गया। उन्होंने 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा और बड़ौदा में अपनी आखरी साँस ली। दत्ताजीराव ने भारत के लिए 11 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं, क्योंकि उनदिनों इतने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं हुआ करते थे। उस समय टेस्ट क्रिकेट कुछ गिने-चुने देश ही खेलते हैं। शायद यहीं कारण है की टेस्ट क्रिकेट को जेंटलमैन का गेम कहा जाता हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर अपना दुख जताया हैं।
BCCI ने दत्ताजीराव गायकवाड़ को दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन की जानकारी दी और लिखा की, “बीसीसीआई भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख जताती हैं। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले और 1959 में भारत का इंग्लैंड के दौरे में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली। इनकी कप्तानी में बड़ौदा की टीम ने साल 1957-58 में फाइनल में सर्विसेज़ को हराकर रणजी ट्रॉफी का ख़िताब भी जीता था। बीसीसीआई दत्ताजीराव गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और उनके प्रशंसको के प्रति अपनी सवेंदना वयक्त करता हैं।”
दत्ताजीराव गायकवाड़ के क्रिकेट करियर के आंकड़े
दत्ताजीराव गायकवाड़ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 जून 1952 को इंग्लैंड के खिलाफ किया और वहीं अपना आखरी मुक़ाबला 13 जनवरी 1961 को पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला। इस बीच दत्ताजीराव ने कुल 11 टेस्ट मुक़ाबले खेले। जिसमें उनके बल्ले से महज़ एक अर्धशतक ही निकला। हालांकि, फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दत्ताजीराव ने 110 मैचों में 5788 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 17 शतक और 23 अर्धशतक भी लगे हैं। टीम को जरुरत पड़ने पर दत्ताजीराव गायकवाड़ गेंदबाज़ी भी करते थे और बतौर गेंदबाज़ इन्होंने 25 विकेट भी चटकाए हैं।
1 thought on “Dattajirao Gaekwad: भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर का हुआ निधन, BCCI ने जताया दुख”