David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज और अनुभवी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने नए साल के पहले दिन अपने फैंस को तगड़ा झटका दिया हैं। डेविड वार्नर ने टेस्ट के बाद अब ODI क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोसणा कर दी हैं।
डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोसणा पहले ही कर चुके थे, वो अपना आखरी टेस्ट मुक़ाबला 3 जनवरी से सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे। अब उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया हैं। वार्नर ने ODI क्रिकेट में अपना आखरी मुक़ाबला भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला था, जहां ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत हासिल हुई थी। बता दे की डेविड वार्नर 2015 और 2023 वर्ल्ड कप चैंपियन में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़े >> Smriti Mandhana इन दो खूबियों वाले लड़के से ही करेगी शादी! KBC पर अपने एक फैंस के सवाल का दिया जवाब
टीम को जरुरत पड़ने पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे David Warner
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने नए साल से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा की, “अगर ऑस्ट्रेलिया टीम को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक अच्छे सलामी बल्लेबाज़ी की तलाश करेगा, तो मैं हमेशा खेलने के लिए तैयार रहूँगा”। ऐसे में उन्हें दुनिया के हर टी20 लीग में खेलने के ज्यादा मौके मिलेंगे। हालांकि, डेविड वार्नर फिलहाल टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप उनका आखरी टूर्नामेंट होगा, इसका ऐलान वो पहले ही कर चुके हैं।
डेविड वार्नर के क्रिकेट करियर के आंकड़े
डेविड वार्नर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत टी20 से की थी। उन्होंने अपना पहला टी20 मुक़ाबला 2009 में मेलबर्न के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। टी20 क्रिकेट में डेविड वार्नर के नाम अब तक 99 मैच में 2894 रन हैं, जहां उन्होंने 1 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। ODI क्रिकेट की अगर बात करे तो डेविड वार्नर ने 161 मैच में 6932 रन बनाए हैं। वनडे में वार्नर के नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर 111 मैचों में 26 शतक और 36 अर्धशतक के साथ अब तक 8695 रन बना चुके हैं।
डेविड वार्नर सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे अपना आखरी टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट श्रृंखला पर ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 से कब्ज़ा कर चुकी हैं। इनदोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखरी मुक़ाबला सिडनी के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाएगा। जहां डेविड वार्नर अपना आखरी टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेंगे। करियर के आखरी टेस्ट मुक़ाबले को वार्नर अपने बल्ले से बेहद खास बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…
1 thought on “David Warner Retirement: नए साल में डेविड वार्नर ने दिया अपने फैंस को बड़ा झटका, टेस्ट के बाद अब वनडे फॉर्मेट को कहा अलविदा”