ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर चोट के चलते न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वो न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरा टी20 मुक़ाबला भी नहीं खेले थे। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की वार्नर के कमर में दर्द है, जिसकी वजह से उन्होंने इस श्रृंखला से बाहर हो जाने का फैसला लिया। बता दे की 22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत होने जा रही हैं, लेकिन उससे पहले दिल्ली के टीम की ये समस्या है की क्या वार्नर सही समय पर ठीक हो पाएंगे? रिपोर्ट्स के अनुसार वार्नर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं और वो आईपीएल से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीद जताई जा रही हैं की वार्नर को ठीक होने में कम से कम 7 से 10 दिनों तक का समय लगेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा एक बयान में कहा गया की, “वार्नर को रिकवरी होने में थोड़ा समय लगेगा। ताकि वो आने वाले आईपीएल और टी20 विश्व कप में अपनी टीम का प्रधिनितित्व करते हुए नज़र आए।” बता दे की डेविड वार्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया हैं और टी20 विश्व कप उनका आखरी टूर्नामेंट होगा। वार्नर ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी की वो टी20 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से भी संन्यास की घोसणा कर देंगे।
यह भी पढ़े… IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, धोनी और कोहली की टक्कर से होगा आगाज़
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से इस श्रृंखला पर पहले कब्ज़ा कर लिया हैं। दूसरे टी20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को 72 रनों से करारी शिकस्त दी थी। दूसरे टी20 मुक़ाबले में वार्नर की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने ट्राविस हेड के साथ पारी की शुरुआत की थी।