महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में सोमवार को 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और यूपी वारियर्स की टीम आमने-सामने थी। इनदोनों के बीच ये मुक़ाबला बेंगलुरु के एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। जहाँ रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने यूपी वारियर्स को 23 रन से मात दी। इस मुक़ाबले में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और दमदार ऑलराउंडर एलिस पेरी कमाल के फॉर्म में नज़र आई। स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं एलिस पेरी ने 37 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए।
इसी मुक़ाबले के दौरान पेरी की एक शॉट ने मैदान में खड़ी एक कार का शीशा तोड़ दिया। दरअसल, पहली पारी के 19वें ओवर में यूपी वारियर्स की गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा गेंदबाज़ी करने आई। उस वक़्त एलिस पेरी क्रीज़ पर मौजूद थी। उन्होंने दीप्ति शर्मा की गेंद पर मिड-विकेट की तरफ छक्का जड़ा, उस वक़्त ये गेंद मैदान में स्पोंसर के तौर पर खड़ी कार टाटा पंच इवी के पीछे वाले सीट के शीशे पर जा लगी। गेंद लगते ही वो शीशा टूट गया, तभी एलिस पेरी का जो रिएक्शन था वो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे…
बता दे की, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने यूपी वारियर्स के सामने 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में यूपी की टीम 175 रन ही बना पाई और मुक़ाबला 23 रनों से हार गई। आरसीबी की तरफ से कप्तान मंधाना ने 80 और एलिस पेरी ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाज़ी में यूपी वारियर्स की तरफ से अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्स्लेस्टन ने 1-1 विकेट लिया।
वही बल्लेबाज़ी में यूपी की तरफ से कप्तान एलिसा हीली ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 33 और पूजा खेमनार ने 31 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन, सोफी मॉलीन्यू, जॉर्ज वरेहम और आशा शोभना ने 2-2 विकेट झटके।
1 thought on “Ellyse Perry RCB: एलिस पेरी के तूफानी छक्के ने तोड़ा कार का शीशा, नुकसान होने पर दिया ऐसा रिएक्शन; Video Viral”