England vs West Indies के बीच खेले गए पांचवे और आखरी टी20 मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पाँच मैचों की ये श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की। आखरी टी20 मुक़ाबले में वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोटि को “प्लेयर ऑफ़ दा मैच” और इंग्लैंड के फिलिप साल्ट को “प्लेयर ऑफ़ दा सीरीज” का ख़िताब दिया गया।
पहली पारी का हाल:
England vs West Indies के बीच टी20 श्रृंखला का आखरी और निर्णायक मुक़ाबला Tarouba, Brian Lara Stadium में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पहले ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम महज़ 132 रन ही बना सकी और ऑल-आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से फिलिप साल्ट (38), लियम लिविंग्स्टन (28), और मोईन अली (23) रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर सका।
गेंदबाज़ी में वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा आंद्रे रसल, अकील होसैन, और जैसन होल्डर को 2-2 विकेट हासिल हुआ।
दूसरी पारी का हाल:
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 4 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि अंत के ओवरों में इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने अच्छी गेंदबाज़ी जरूर की लेकिन मुक़ाबले को इंग्लैंड की झोली में नहीं डाल पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जोंसन चाल्स (27), शाई हॉप (43), सरफेन रदरफोर्ड (30) रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के गेंदबाज़ी की अगर बात करे तो रीस टोपली और आदिल राशिद ने 2-2, जबकि क्रिस वॉक्स और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया।
टी20 विश्व कप 2022 की विजेता है इंग्लैंड टीम:
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम हैं। लेकिन इंग्लैंड की टीम अभी कुछ महीनों से अच्छा प्रदर्सन नहीं कर पा रही हैं। अभी हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का प्रदर्सन कुछ खास नहीं था। अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 श्रृंखला गवा कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हौसला थोड़ा कम जरूर हुआ होगा। आने वाले मुक़ाबले में टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड से अच्छे प्रदर्सन की उम्मीद करेंगे।
England vs West Indies सीरीज में रिकार्ड्स की लगी झड़ी:
- इस श्रृंखला में इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर 267 रन आया।
- इस श्रृंखला में इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में फिलिप साल्ट 2 शतक के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने।
- फिलिप साल्ट इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। उन्होंने चौथे टी20 मुक़ाबले में 119 रन की पारी खेली, और अलेक्स हेल्स के 116 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
- फिलिप साल्ट टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा (10) छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बने।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…