न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज़ Finn Allen ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुक़ाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 62 गेंदों में 137 रन ठोक डाले। पाकिस्तान के सारे गेंदबाज़ फिन एलन के आगे पस्त दिखाई दिए। फिन एलन ने 137 रनों की पारी में 16 छक्के और 5 चौके लगाए। 16 छक्कों के साथ Finn Allen ने टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बराबरी कर ली हैं।
फिन एलन से पहले अफ़ग़ानिस्तान के हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने 23 फरवरी 2019 को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ अपनी 162 रन की पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे।
Finn Allen ने तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड…
पाकिस्तान के खिलाफ 137 रनों की पारी खेल कर फिन एलन ने न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। न्यूज़ीलैण्ड के लिए टी20 इंटरनेशनल में एलन एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम 123 रन था, जो उन्होंने 21 सितंबर 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेले में बनाया था।
यह भी पढ़े… तीसरे टी-20 से पहले जान लीजिए बेंगलुरु के मौसम का हाल, पुरे दिन छाए रहेंगे बादल
न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज गवा बैठी पाकिस्तान…
न्यूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने 3-0 से यह श्रृंखला अपने नाम किया। न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को लगातार 3 मुक़ाबले में बुरी तरह से मात दी। तीसरे टी20 मुक़ाबले में केन विलियम्सन की गैर मौजूदगी में मिचेल सैंटनर न्यूज़ीलैण्ड की कप्तानी कर रहे थे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फिन एलन की 137 रनों की पारी के बदौलत न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान के सामने 225 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसे चेज करते हुए पाकिस्तान टीम 179 रन ही बना पाई। न्यूज़ीलैण्ड ने तीसरा टी20 मैच 45 रनों से जीत लिया।
फिन एलन आरसीबी का रह चुके है हिस्सा…
न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। फिन एलन 2021, 2022 और 2023 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के खेमे का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें इन तीनों सीजन में एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने फिन एलन को रिलीज़ कर दिया था, और ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने एलन के ऊपर बोली नहीं लगाई।
1 thought on “Finn Allen: फिन एलन की 137 रनों की आतिशी पारी में पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की उड़ी धज्जियाँ! गवाया सीरीज, वर्ल्ड रिकॉर्ड आया खतरे में”