आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की दौड़ में मौजूद राजस्थान रॉयल्स के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ रियान पराग इनदिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते उनका नाम काफी चर्चे में हैं। कई पूर्व क्रिकेटर अब तो यहीं उम्मीद लगा रहे हैं की, पराग का नाम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में आ जाएं। अगर रियान पराग का नाम टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में आ गया तो उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने रियान पराग को लेकर कुछ इसी तरह की बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा की पराग जिस तरह से आईपीएल 2024 में संयम के साथ खेल रहे हैं, उन्हें टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल करने के लिए सेलेक्टर्स कहीं न कहीं जरूर सोच रहे होंगे। उनके खेल को देख कर यही लग रहा है की वो अपने सारे क्रिटिक्स को गलत साबित करने में लगे हुए हैं।
वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के माध्यम से आगे कहा की, “इस सीजन आईपीएल में रियान पराग काफी अच्छा प्रदर्सन कर रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने असम के लिए रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्सन किया हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 4 नंबर पर बैटिंग करना उनको काफी हद तक सूट कर रहा हैं। ऐसा लग रहा है की आईपीएल से पहले वो काफी मेहनत करके आए हैं।”
IPL 2024 में रियान पराग का प्रदर्सन
रियान पराग अब तक आईपीएल 2024 में 5 मैचों में 261 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर शामिल हैं। वहीं इस सीजन पराग अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट भी 158.18 का हैं। अभी हाल फिलहाल ही रियान पराग रणजी ट्रॉफी में खूब रन बना कर आ रहे हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे।