Gambhir vs Sreesanth Fight: लेजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC T20) के दौरान दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर आपस में भीड़ गए। लेजेंड्स क्रिकेट लीग में बुधवार को सूरत के मैदान में India Capitals vs Gujrat Giants के बीच एलिमिनेटर मुक़ाबला खेला गया। इसी मुक़ाबले के दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और शांताकुमारन श्रीशांत आपस में भीड़ गए। दरअसल श्रीशांत की गेंद पर गौतम गंभीर चौके पर चौके मार रहे थे और श्रीशांत उन्हें देख रहे थे। थोड़ी देर बाद इनदोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ। उसके बाद ओवर के बीच में ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आस-पास आते हुए दिखे, लेकिन बाकि दूसरे खिलाड़ियों ने इनदोनों का बचाव कर इन्हें अलग किया।
लड़ाई के बाद गौतम गंभीर ने किया पहला पोस्ट…
श्रीशांत के साथ लड़ाई के बाद गौतम गंभीर का पहला पोस्ट सामने आया। जो उन्होंने गुरुवार को सुबह 11:30 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। पोस्ट में गौतम गंभीर हस्ते हुए नज़र आ रहे है, और हस्ते हुए उनकी ये फोटो 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान की हैं। जब गौतम और श्रीशांत एक साथ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। पोस्ट करते हुए गंभीर ने कैप्शन में लिखा की – मुस्कुराइए ! जब दुनिया के लोग सिर्फ आपका धियान खींचने की कोशिश करे।
जवाब में श्रीशांत ने भी बनाया वीडियो…
इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच मुक़ाबले के बाद श्रीशांत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा की, मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उनके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। आगे उन्होंने ये कहा की वो बिना किसी वजह के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ उलझ जाते है, वो वीरेंदर सेहवाग समेत कई बड़े खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करते। आज भी यही हुआ, वो मुझे बार-बार उकसा रहे थे और कुछ अब्द-शब्द बातें बोल रहे थे, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था।
बता दे की मुक़ाबले में अपनी टीम की तरफ से गौतम गंभीर टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाये थे। इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 223 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात जाइंट्स की टीम 20 ओवर में 211 रन ही बना पाई थी और इंडिया कैपिटल्स ये मुक़ाबला 12 रन से जीत गई थी। श्रीशांत ने भी गेंदबाज़ी में अपने 3 ओवर में 35 रन दे कर 1 विकेट लिए थे। उन्होंने रस्टी थेरोन को कैच आउट कराया था।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे…
इससे पहले कोहली से भी भीड़ चुके है गौतम…
श्रीशांत से पहले गौतम गंभीर आईपीएल में विराट कोहली के साथ भी भीड़ चुके थे। दरअसल विराट कोहली और नवीन-उल-हक़ के बीच कुछ तू-तू-मैं-मैं हो गई थी, उसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी इस बात को लेकर बहस हुआ था। एक बार पहले भी ये दोनों खिलाडी आईपीएल 2013 में भिड़े थे, तब विराट कोहली बतौर कप्तान के रूप में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का हिस्सा थे।
इसी तरह के ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…