IPL 2024 Hardik Pandya News: IPL 2024 शुरू होने में अभी तीन महीने से भी ज्यादा का समय बचा हैं, उससे पहले दिसंबर में IPL 2024 का ऑक्शन भी होना हैं। लेकिन अभी सारे आईपीएल टीमों के पास ट्रेड विंडो के द्वारा किसी दूसरे टीम के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का बेहतर मौका हैं। ये ट्रेड विंडो करीब 26 नवंबर तक खुला रहेगा।
Hardik Pandya लौटेंगे अपनी पुरानी टीम में
इसी बीच एक खबर आ रही हैं की, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं। जी हाँ, मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के साथ हार्दिक पंड्या को ट्रेड करना चाहती हैं। और खबरों से ये भी पता चला है की, गुजरात टाइटंस हार्दिक पंड्या को ट्रेड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लिहाजा इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि के लिए हमें 26 नवंबर तक इंतेज़ार करना होगा।
Hardik Pandya अपनी पुरानी टीम Mumbai Indians के लिए सात साल खेल चुके हैं। उसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया था, जबकि मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल कर उन्हें इस टीम का कप्तान घोषित कर दिया था। हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को अपने पहले ही सीजन में आईपीएल विजेता बनाया था, और पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को फाइनल तक ले जाने में कामयाब रहे थे। जबकि फाइनल में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Hardik Pandya को मुंबई इंडियंस में मिलेंगे इतने रूपए
रिपोर्ट्स के अनुसार Hardik Pandya को अपनी टीम में शामिल करने के लिए Mumbai Indians को 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर फीस के तौर पर Gujrat Titans को देना होगा। हालांकि सही मायने में ट्रांसफर फीस की पुष्टि पूरी तरह से नहीं हो पाई हैं। जबकि गुजरात टाइटंस को ट्रांसफर फीस होने के बाद उसका 50 प्रतिसत हार्दिक पंड्या को मिलेगा।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये आता है की, किया Hardik Pandya मुंबई इंडियंस के कप्तान बन् सकते हैं? क्योंकि रोहित शर्मा 2013 से Mumbai Indians के कप्तान है, और Rohit Sharma अब तक 5 दफः मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में ये भी देखना दिलचस्प होगा की किया मुंबई इंडियंस का हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल करने का मक़सद कही उन्हें कप्तान बनाने का तो नहीं !
कौन होगा Gujrat Titans का नया कप्तान?
अगर Hardik Pandya अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में चले जाते है तो सब के जहन में पहला सवाल यही आएगा की हार्दिक पंड्या की जगह Gujrat Titans का नया कप्तान कौन होगा? ऐसे में आपको बता दे की गुजरात टाइटंस के पास नया कप्तान बनाने के रूप में बहुत से विकल्प शामिल हैं। कप्तानी के रूप में गुजरात टाइटंस के पास अंतररास्ट्रीय अनुभवी कप्तान केन विल्लियम्सन है, जो इंटरनेशनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैण्ड के सबसे सफल कप्तान हैं। चोट के चलते हालांकि Kane Williamson पिछले सीजन IPL 2023 में गुजरात के लिए महज़ दो ही मुक़ाबले खेल पाए थे, उसके बाद उन्हें फील्डिंग के चोट लगी और वो IPL 2023 से बाहर हो गए थे।
Gujrat Titans के पास कप्तानी के लिए दूसरा विकल्प Rashid Khan है। हार्दिक पंड्या के न खेलने पर गुजरात टाइटंस की कप्तानी राशिद खान के हाथों में होती थी। और अपनी कप्तानी में Rashid Khan ने बहुत से मुक़ाबले Gujrat Titans को जिताये हैं।
भारतीय विकल्प के रूप में Gujrat Titans के पास सिर्फ Subhman Gill का ही विकल्प शामिल हैं। Subhman Gill के पास अब अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव भी हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान के रूप में एकमात्र विकल्प सुभमण गिल ही हैं। अब आगे ये देखना होगा की हार्दिक पंड्या के ना होने पर Gujrat Titans किस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान बनाती हैं।