Haris Rauf: पीसीबी ने हरिस रउफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को किया रद्द, बाहरी लीग में खेलने पर भी लगाई रोक, जाने वजह:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हरिस रउफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी हाल ही में टेस्ट श्रृंखला से हटने पर पीसीबी ने हरिस रउफ पर आपत्ति जताते हुए उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया हैं। पीसीबी ने इस बात की भी घोसणा की के हरिस रउफ 30 जून 2024 तक कोई भी विदेशी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे और विदेशी लीगों में खेलने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पात्र (एनओसी) नहीं दिया जाएगा।

Haris Rauf: पीसीबी ने हरिस रउफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को किया रद्द, बाहरी लीग में खेलने पर भी लगाई रोक, जाने वजह:

पीसीबी ने अपने बयान में कहा की, “ऑस्ट्रेलिया के 2023-24 दौरे के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम के स्क्वॉड का हिस्सा होने से इनकार करने पर जाँच हुई और जाँच को मद्देनज़र रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हरिस रउफ पर फैसला सुनाते हुए उन्हें सजा दी हैं।”

यह भी पढ़े… सरफ़राज़ खान और ध्रुव जुरेल को मिला डेब्यू कैप, पिता को गले लगाकर भावुक हुए सरफ़राज़

पीसीबी के बयान के अनुसार, ‘पीसीबी समिति द्वारा सुनवाई प्रक्रिया हुई और इस मामले से जुड़े सभी गवाहों के जरिए और विचार विमर्श करने के बाद हरिस रउफ की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 1 दिसंबर 2023 से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक रद्द कर दिया गया हैं। इस दौरान हरिस रउफ कोई भी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं होंगे।

Haris Rauf: पीसीबी ने हरिस रउफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को किया रद्द, बाहरी लीग में खेलने पर भी लगाई रोक, जाने वजह:

PSL का हिस्सा होंगे हरिस रउफ…

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 की शुरुआत 17 फरवरी से होने जा रही हैं। जिसका पहला मुक़ाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच लाहौर में खेला जाएगा। लाहौर कलंदर्स की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से शादाब खान कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। इस टूर्नामेंट में हरिस रउफ लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे। पीएसएल में हरिस रउफ अब तक 54 मैचों में 9.07 की इकॉनमी से 65 विकेट ले चुके हैं।

2 thoughts on “Haris Rauf: पीसीबी ने हरिस रउफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को किया रद्द, बाहरी लीग में खेलने पर भी लगाई रोक, जाने वजह:”

Leave a Comment