Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers के बीच (बुधवार) 20 दिसंबर को BBL 2023-24 का 9वां मुक़ाबला खेला जाएगा। इनदोनों टीमों के बीच ये मुक़ाबला पर्थ के मैदान में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल की अगर बात करे तो Perth Scorchers तीसरे जबकि Hobart Hurricanes छठे नंबर पर हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम 2 मुक़ाबले में एक जीत और एक हार है। वहीं दूसरी तरफ होबार्ट हरिकेन्स ने अब तक खेले अपने एक मुक़ाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers मैच डिटेल्स:
Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers मैच 9
तारीख – 20 दिसंबर 2023
समय – 1:45 pm (भारतीय समय अनुसार)
जगह – पर्थ स्टेडियम, पर्थ
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers मैच 9, पिच रिपोर्ट:
ये वही मैदान है जहां Australia vs Pakistan के बीच पहला टेस्ट मुक़ाबला खेला गया था। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ो को काफी उछाल मिलेगी। खासकर नई गेंद से गेंदबाज़ो के लिए काफी कारगर साबित होगी। पर्थ के मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 158 रन हैं, जबकि दूसरी पारी का औसतन स्कोर 140 रन हैं। जीत के प्रतिशत की अगर बात करे तो, पर्थ के मैदान में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 67% मुक़ाबला जीती हैं। वही दूसरी तरफ बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 27% मुक़ाबला जीती हैं।
Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers मैच 9, वेदर रिपोर्ट:
रिपोर्ट्स के अनुसार मुक़ाबले के दिन पर्थ का तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में धुप छाई रहेगी। रिपोर्ट्स के माने तो मुक़ाबले के दिन बारिश होने की संभावना केवल 2% हैं, वहीं नमी रहने की संभावना 25% बताई जा रही हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर पढ़ने के लिए criczonehindi पर बने रहे…
Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers मैच 9, संभावित 11:
Perth Scorchers – कूपर कनोली, स्टेफेन इसकीनाजी, अरुण हार्डी, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), ऐस्टन टर्नर (कप्तान), लोरी एवंस, निकोल हॉब्सन, जाई रिचर्डसन, एंड्रू टाई, हामिश मैकन्जी, जैसन बेहेरेनडोर्फ़।
Hobart Hurricanes – मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), कलेब जेवेल, बेन मैकडर्मट, सेम हैन, टिम डेविड, कोरी एंडरसन, क्रिस जॉर्डन, पैट्रिक डूले, नाथन एलिस (कप्तान), राईली मेरेडिथ, पीटर हटजोगलो।