IND vs AFG: भारत ने दूसरे टी20 मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2-0 की अजय बढ़त के साथ अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला को अपने नाम किया। इनदोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आखरी टी20 मुक़ाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 17 जनवरी को खेला जाएगा।
मुक़ाबले के दौरान कोहली के एक फैंस ने मारी मैदान में एंट्री…
मुक़ाबले के 18वें ओवर के दौरान विराट कोहली के एक फैंस ने सिक्योरिटी तोड़ते हुए मैदान में एंट्री मारी। फैंस ने कोहली को गले भी लगाया। उस वक़्त विराट कोहली लॉन्ग-ऑन में फील्डिंग कर रहे थे। बाद में उस फैंस को सिक्योरिटी तोड़ने की वजह से हिरासत में ले लिया गया।
दूसरे टी20 मुक़ाबले में दुबे और जैसवाल की जोड़ी ने मचाया कोहराम…
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुक़ाबले में शिवम् दुबे और यसस्वी जैसवाल ने अपनी आतिशी पारी से सबका दिल जीत लिया। यसस्वी जैसवाल ने 34 गेंदों का सामना कर 68 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके लगे।
वहीं दूसरी तरफ शिवम् दुबे ने 32 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दुबे ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े। इनदोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। शिवम् दुबे ने तो मोहम्मद नबी के एक ओवर में तीन लगातार विशाल छक्के भी जड़े।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi पर बने रहे…
एक बार फिर रोहित शून्य पर लौटे पवेलियन…
ये श्रृंखला अब तक रोहित शर्मा के लिए बिलकुल भी खास नहीं गया हैं। रोहित शर्मा इस श्रृंखला में लगातार दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। पहले मुक़ाबले में भी रोहित बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे। दूसरे टी20 मुक़ाबले में भी रोहित अपने पहले ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चलते बोल्ड आउट हो गए। रोहित शर्मा का विकेट फ़ज़लहक़ फारुकी ने लिया।
दूसरे टी20 मुक़ाबले में दोनों टीमों का प्लेइंग-11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यसस्वी जैसवाल, विराट कोहली, शिवम् दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
अफ़ग़ानिस्तान – इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नाईब, अज़्मतुल्लाह ओमरजाइ, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम ज़नत, मुजीब-उर-रहमान, नवीन-उल-हक़, नूर अहमद और फ़ज़लहक़ फारुकी।
1 thought on “IND vs AFG: दूसरे टी20 मुक़ाबले में कोहली से मिलने मैदान में घुसा एक फैंस, कोहली ने गले लगाकर दिखाया फैंस के प्रति अपना प्यार”