IND vs AFG के बीच तीसरा और टी20 श्रृंखला का आखरी मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले ही इस श्रृंखला पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया हैं। आज भारतीय टीम अफ़ग़ानिस्तान पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी तरफ अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस मुक़ाबले को जीत कर भारतीय टीम को एक कड़ी टक्कर देना चाहेगा।
बेंगलुरु में छाए रहेंगे बदल…
वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार मुक़ाबले के दिन बारिश होने की कोई भी उम्मीद नहीं हैं। हालांकि, शाम के वक़्त बेंगलुरु में बदल छाए रहेंगे, लेकिन वो भी थोड़ी देर बाद हट जायेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार मुक़ाबले के दिन बेंगलुरु में शाम के वक़्त तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगी चौकों और छक्कों की बारिश…
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग माना जाता हैं। छोटी बॉउंड्रीज़ होने की वजह से इस मैदान पर खूब रन बरसते हैं। ऐसे में आज हमें एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबला देखने को मिल सकता हैं। आज के मुक़ाबले में विराट कोहली ज्यादा चर्चे में रहेंगे, क्योंकि 14 महीनों के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली का ये आईपीएल में होम ग्राउंड हैं। ऐसे में विराट कोहली को ज्यादा सपोर्ट मिलना लाजमी हैं।
विश्व कप से पहले भारतीय टीम का ये आखरी टी20 मुक़ाबला…
1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का ये आखरी टी20 मुक़ाबला हैं। इस श्रृंखला के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा। जिसके बाद बीसीसीआई और सारे खिलाड़ी आईपीएल की तैयारियों में जुट जायेंगे। आईपीएल समाप्त होने के तुरंत बाद टी20 विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी। आईपीएल के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट सारे खिलाड़ियों पर नजरे बनाई रखेगी, जो भी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्सन करेगा उनकी विश्व कप की टीम में चुने जाने की ज्यादा उम्मीद रहेगी।
1 thought on “IND vs AFG: तीसरे टी-20 से पहले जान लीजिए बेंगलुरु के मौसम का हाल, पुरे दिन छाए रहेंगे बादल”