IND vs AFG: कंफ्यूज़न का शिकार हुए रोहित शर्मा, साइटस्क्रीन के चलते देरी से शुरू हुआ मैच! जाने पहले टी20 मुक़ाबले के रोचक मोमेंट्स

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मुक़ाबले में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान टीम ने भारत के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खो कर बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। IND vs AFG के बीच दूसरा टी20 मुक़ाबला 14 जनवरी (रविवार) को इंदौर के मैदान में खेला जाएगा।

कंफ्यूज़न का शिकार हुए रोहित…

14 महीनें के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट वापसी कर रहे रोहित शर्मा, अपने पहले मुक़ाबले में शून्य पर आउट हो गए। रोहित शर्मा अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए। दरअसल, फ़ज़लहक़ फारुकी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ़ की तरफ शॉट खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े, उनके साथी बल्लेबाज़ सुभमण गिल ने पीछे मुड़ कर देखा की फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया है तो वो रोहित को रन लेने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन तब तक रोहित नॉन-स्ट्राइकर एन्ड पर पहुँच चुके थे और फील्डर ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों रोहित शर्मा को रन आउट करा दिया।

IND vs AFG: कंफ्यूज़न का शिकार हुए रोहित शर्मा, साइटस्क्रीन के चलते देरी से शुरू हुआ मैच! जाने पहले टी20 मुक़ाबले के रोचक मोमेंट्स

यह भी पढ़े >> IND vs AFG: पीठ की चोट के चलते राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर, दो महीने पहले कराई थी सर्जरी

3 मिनट देरी से शुरू हुआ मैच…

IND vs AFG के बीच पहला टी20 मुक़ाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होना था। लेकिन साइटस्क्रीन के सामने आई कुछ परेशानी के चलते मुक़ाबला 7:03 बजे शुरू हुआ। दरअसल टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने आए अफ़ग़ानिस्तान की ओर से कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज पहली गेंद खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे, तभी स्ट्राइकर एन्ड पर मौजूद गुरबाज को साइटस्क्रीन की फ्लडलाइट्स पर कुछ रिफ्लेक्शन होते हुए दिखाई दिया, फिर उन्होंने अंपायर को बताया और मैच 3 मिनट देरी से शुरू हुआ।

रोहित शर्मा से छूटा ओमरजाई का कैच…

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से अफ़ग़ानिस्तानी ऑलराउंडर अज़्मतुल्लाह ओमरजाई का कैच छूट गया। इनिंग का 12वां ओवर लेकर आए शिवम् दुबे की तीसरी गेंद पर ओमरजाई कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे उस वक़्त रोहित शर्मा कवर पर मौजूद थे। शॉट खेलते ही कवर के ऊपर से जाती हुई गेंद को रोहित ने उछल कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद रोहित शर्मा की ऊँगली को लग कर वहीं गिर गई। इस तरह ओमरजाई को रोहित के हाथो एक जीवनदान मिल गया।

 

 

 

Leave a Comment