IND vs AFG: अफ़ग़निस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में ओपन कर सकते है रोहित-विराट! टी20 विश्व कप का भी बन रहा प्लान

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए अब तक केवल एक ही पारी में एकसाथ ओपन कर चुके हैं। जहां इनदोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई थी, जो 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आई थी।

IND vs AFG: अफ़ग़निस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में ओपन कर सकते है रोहित-विराट! टी20 विश्व कप का भी बन रहा प्लान
Image Credit: Espncricinfo

11 जनवरी से भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 श्रृंखला की शुरुआत होगी। इनदोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला होगी। तीनों टी20 मुक़ाबले पंजाब, इंदौर और बैंगलोर के मैदान में खेले जायेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित और विराट 14 महीनों के बाद वापसी कर रहे हैं।

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम ओपन की समस्या को दूर करना चाहेगा। ओपन के लिए रोहित के अलावा भारत के पास सुभमण गिल, यसस्वी जैस्वाल और ऋतुराज गायकवाड़ के विकल्प शामिल हैं। जबकि गायकवाड़ चोट के चलते ज्यादातर मुक़ाबले मिस करते हैं, वहीं सुभमण गिल और यसस्वी जैस्वाल का टी20 फॉर्म फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा हैं।

Image Credit: Espncricinfo

इन तीनों के अलावा भारतीय टीम के पास विराट कोहली के रूप में एक शानदार विकल्प मौजूद हैं। विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपन ही करते है, जहां इनके कमाल के आंकड़े हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली भारत के लिए टी20 क्रिकेट में केएल राहुल के साथ भी ओपन कर चुके हैं।

टी20 में भारत के लिए ओपन करते हुए कोहली के आंकड़े…

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए बतौर ओपनर विराट कोहली के बहुत शानदार आंकड़े हैं। कोहली ने ओपन करते हुए अब तक 9 पारियों में 57.14 की औसत और 161.29 के स्ट्राइक-रेट से 400 रन बनाए हैं। भारत के लिए ओपन करते हुए कोहली के नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। एशिया कप 2022 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ ओपन करते हुए कोहली ने 122 रनों की सर्वश्रेस्ट पारी खेली थी, जो इनका टी20 का हाईएस्ट स्कोर भी हैं।

Image Credit: Espncricinfo

यहीं नहीं बल्कि विराट कोहली ने ओपन करते हुए सबसे ज्यादा साझेदारी केएल राहुल के साथ निभाई हैं। कोहली ने राहुल के साथ ओपन करते हुए 5 टी20 पारियों मे 209 रनों की साझेदारी की हैं, जहां इनदोनों के बीच एक शतकीय साझेदारी भी हुई हैं। इसके अलावा विराट कोहली, शिखर धवन (2017), गौतम गंभीर (2012), और मुरली विजय (2011) के साथ भी टी20 में ओपन कर चुके हैं।

यह भी पढ़े…

Heinrich Klaasen Retirement: डीन एल्गर के बाद अब हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, मात्र चार टेस्ट मैच ही खेले

रणजी ट्रॉफी 2024 में रियान पराग ने 56 गेंदों में जड़ा शतक! रणजी में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

Leave a Comment