IND VS AFG: इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रोमांचक मैच अब विवादों के घेरे में, रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी पर उठे सवाल

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रोमांचक मैच अगर कोई होगा तो वो भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम्. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया श्रृंखला का तीसरा टी20 मुक़ाबला होगा। इस मुक़ाबले में हमें एक नहीं बल्कि दो-दो टाई मुक़ाबले देखने को मिले। इसी मुक़ाबले में रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी विवादों के घेरे में आ गई हैं।

IND VS AFG: इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रोमांचक मैच अब विवादों के घेरे में, रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी पर उठे सवाल
Image Credit: The Hindu
मैच का हाल…

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुक़ाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने महज़ 22 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गवां दिए थे। फिर उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 121* और उनके साथी रिंकू सिंह ने नाबाद 69* रनों की पारी खेली। इनदोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवे विकेट लिए रिकॉर्ड तोड़ 190 रनों की साझेदारी हुई। इनदोनों पारियों के दम पर भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा कर रहे अफ़ग़ानिस्तान की ओर से गुलबदीन नाइब की आखिर में आतिशी पारी के चलते अफ़ग़ानिस्तान ने ये मैच ड्रा पर ला कर खड़ा कर दिया। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से नाइब ने 55, गुरबाज ने 50, और कप्तान इब्राहिम जादरान ने भी 50 रनों की पारी खेली। सुपर ओवर के दौरान अफ़ग़निस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 16 रन बनाये, वहीं पीछा करते हुए भारतीय टीम ने भी 16 रन बना दिए, जिसके चलते एक और सुपर ओवर मुक़ाबला देखने को मिला।

Image Credit: The Indian Express

दूसरे सुपर ओवर मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 11 रन बनाए, जवाब में रवि बिश्नोई की गेंदबाज़ी में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 1 रन में अपने दोनों विकेट गवां दिए। जिसके चलते भारत ने ये मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़े… भारत के बल्लेबाज़ों को रोकने के लिए इंग्लैंड ने बनाई रणनीति, एंडरसन ने कहा – भारत में शायद हम ऐसा कर सकते हैं

रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी आई विवादों के घेरे में…

दरअसल, रोहित शर्मा जब दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने उतरे तो हर कोई शख्स हैरान था। क्योंकि पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा आखरी गेंद पर रन लेने के चलते नॉन-स्ट्राइकर एंड से सीधे पवेलियन की ओर चल दिए थे। ऐसे में सब का मानना था की रोहित शर्मा ‘रिटायर्ड आउट’ हो गए हैं। क्योंकि आप ‘रिटायर्ड हर्ट’ तभी हो सकते है, जब मैदान में खेलते वक़्त आपको कोई चोट लगी हो।

पहली सुपर ओवर की आखरी गेंद पर 2 रनों की जरुरत थी, जिसके चलते रोहित शर्मा नॉन-स्ट्राइकर एंड से पवेलियन लौट गए और रिंकू सिंह को आखरी रन दौड़ने का मौका दिया। कमेंट्री कर रहा हर शख्स यहीं कह रहा था की, रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते थे, लगता है मुझे ये नियम दोबारा पढ़ना होगा!

“लगता है मुझे नियम दोबारा पढ़ने होंगे” – आकाश चोपड़ा

सुपर ओवर के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा की, “दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बल्लेबाज़ी करने उतरे। मेरे समझ से ये परे है, क्योंकि एक बार जब आप किसी तरह से आउट हो जाते है तो सुपर ओवर में दोबारा बल्लेबाज़ी करने के लिए आप नहीं उतर सकते। शायद, मुझे नियमों को दोबारा पढ़ना होगा”। वहीं पोस्ट मैच के बाद पार्थिव पटेल ने जियोसिनेमा पर कहा की, “शायद अंपायरों से कोई चूक हुई हैं”, रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने के लिए नहीं उतर सकते थे। क्योंकि रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर में ‘रिटायर्ड आउट’ हुए थे ना की ‘रिटायर्ड हर्ट’।

Image Credit: The SportsRush
नियम किया कहते हैं…

एमसीसी क्रिकेट नियम 25.4.2 के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज़ चोट या फिर किसी अन्य कारणों से रिटायर होता है, तो वो बल्लेबाज़ किसी भी वक़्त दोबारा बल्लेबाज़ी करने के लिए आ सकता हैं। यदि किसी कारण से वो बल्लेबाज़ करने नहीं उतर पाए तो वो बल्लेबाज़ “रिटायर्ड नॉट-आउट” के रूप में माना जाएगा।

जबकि दूसरा नियम 25.4.3 कहता है की यदि कोई बल्लेबाज़ नियम 25.4.2 के अलावा किसी अन्य कारण से रिटायर होता है तो विरोधी कप्तान के इजाजत पर ही वो दोबारा बल्लेबाज़ी करने उतर सकता है। नहीं तो उस बल्लेबाज़ को “रिटायर्ड आउट” के रूप में माना जाएगा। ऐसे में बड़ा सवाल ये है की किया अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने रोहित शर्मा को दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने के लिए इजाजत दी थी? अगर इजाजत दी थी तो कोई दिक्कत नहीं। अगर विरोधी टीम के कप्तान द्वारा इजाजत नहीं दी गई तो इसमें अंपायरों की बड़ी भूल हैं।

 

1 thought on “IND VS AFG: इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रोमांचक मैच अब विवादों के घेरे में, रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी पर उठे सवाल”

Leave a Comment