IND vs ENG 2nd Test 2024: एबी डीविल्लियर्स ने बताया दूसरे टेस्ट मैच में सरफ़राज़ खान और रजत पाटीदार में से किसे मिलना चाहिए मौका?

IND vs ENG 2nd Test 2024: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली 28 रनों की हार ने भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेला हैं। दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इनदोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफ़राज़ खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया हैं। इससे पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार को पहले ही भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया था।

IND vs ENG 2nd Test 2024: एबी डीविल्लियर्स ने बताया दूसरे टेस्ट मैच में सरफ़राज़ खान और रजत पाटीदार में से किसे मिलना चाहिए मौका?
Image Source: Crictracker

ऐसे में साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डीविल्लियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बताया की सरफ़राज़ खान और रजत पाटीदार में से किसे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए?

डीविल्लियर्स के हिसाब से इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका?

एबी डीविल्लियर्स के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफ़राज़ खान को मौका मिलना चाहिए। सरफ़राज़ डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्सन कर रहे हैं और काफी लंबे समय की मेहनत के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया हैं।

IND vs ENG 2nd Test 2024: एबी डीविल्लियर्स ने बताया दूसरे टेस्ट मैच में सरफ़राज़ खान और रजत पाटीदार में से किसे मिलना चाहिए मौका?

डीविल्लियर्स ने सरफ़राज़ खान की सराहना करते हुए अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा की, “यह मेरे लिए बहुत रोमांचक हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका काफी अच्छा प्रदर्सन रहा हैं, ऐसे में अगर कोई इसका हक़दार हैं तो वो सरफ़राज़ खान ही हैं। उनके नाम 66 पारियों में 3912 रन हैं और ऐसे में उनका औसत भी 69.85 का हैं। जिसमें उनके नाम 14 शतक और 11 अर्धशतक हैं, दोस्तों ये सामान्य नहीं हैं।”

यह भी पढ़े… मयंक अग्रवाल की बिगड़ी तबीयत, फ्लाइट में इस गलती की वजह से तुरंत अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

 

डीविल्लियर्स ने आगे कहा की, “यह एक बहुत अच्छा फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड हैं। मुझे पता हैं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होगा। लेकिन मुझे उम्मीद हैं की उन्हें मौका मिलेगा, और रजत पाटीदार भी अच्छा खेल रहे हैं।”

1 thought on “IND vs ENG 2nd Test 2024: एबी डीविल्लियर्स ने बताया दूसरे टेस्ट मैच में सरफ़राज़ खान और रजत पाटीदार में से किसे मिलना चाहिए मौका?”

Leave a Comment