Ind vs Eng 4th Test: गिल-जुरेल का चला जादू, राँची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड 5 विकेट से हराया! सीरीज पर किया कब्ज़ा

Ind vs Eng 4th Test: राँची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया। जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 3-1 से अपने नाम किया। हालांकि, इस टेस्ट श्रृंखला का आखरी मुक़ाबला अभी होना बाकि हैं। 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि उसके बाद के तीनों मुक़ाबले भारत ने जीते और इस श्रृंखला पर कब्ज़ा किया। सीरीज का आखरी मुक़ाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा।

Ind vs Eng 4th Test: गिल-जुरेल का चला जादू, राँची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड 5 विकेट से हराया! सीरीज पर किया कब्ज़ा

चौथे टेस्ट मैच की अगर बात करे तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लैंड 353 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 122 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में भारत की ओर से यसस्वी जायसवाल ने 73 और ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी खेली। पहली पारी के मुक़ाबले इंग्लैंड 46 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़े… WPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनाई जगह, आरसीबी टॉप 2 में बरक़रार

 

दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज़ 145 रन के निजी स्कोर पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जैक क्रौली ने 60 रनों का योगदान दिया। क्रौली के अलावा दूसरी पारी में इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज़ मैदान में टिक नहीं पाया। वहीं दूसरी पारी में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने ये मुक़ाबला 5 विकेट रहते जीत लिया। दूसरी पारी में भारत की तरफ से सुभमण गिल ने 52 और ध्रुव जुरेल ने 39 रनों की मैच जिताव पारी खेली।

Ind vs Eng 4th Test: गिल-जुरेल का चला जादू, राँची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड 5 विकेट से हराया! सीरीज पर किया कब्ज़ा

गेंदबाज़ी की अगर बात करे तो भारत की तरफ से पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बशीर ने ही सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

ध्रुव जुरेल को उनकी बेहतरीन पारी के चलते “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का ख़िताब दिया गया।

 

1 thought on “Ind vs Eng 4th Test: गिल-जुरेल का चला जादू, राँची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड 5 विकेट से हराया! सीरीज पर किया कब्ज़ा”

Leave a Comment