Ind vs Eng 5th Test: धर्मशाला में होने वाले 5वें और आखरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया हैं। आखरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया हैं। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया हैं। बता दे की, इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ ये श्रृंखला पहले ही गवां चुकी हैं। इंग्लैंड के पहला टेस्ट मैच जीतने के बावजूद बाकि के तीन मुक़ाबले हार कर ये श्रृंखला गंवाई हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम इस श्रृंखला पर पहले ही 3-1 से कब्ज़ा जमा कर बैठा हुआ हैं।
भारत के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग 11 का कॉम्बिनेशन बिलकुल वैसा ही है जैसा वो लगातार करते हुए आ रहे हैं। हालांकि, भारतीय टीम 3 स्पिनर्स और 2 तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतरेगी। वही दूसरी तरफ इंग्लैंड 2 स्पिनर्स और 2 तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतरेगा। जो रुट के रूप में इंग्लैंड के पास एक और स्पिन गेंदबाज़ का विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, नेट प्रैक्टिस के दौरान बेन स्टोक्स कई बार गेंदबाज़ी करते हुए पाए गए हैं। लेकिन मुक़ाबले के दौरान बेन स्टोक्स गेंदबाज़ी करते हुए बिलकुल भी दिखाई नहीं देते हैं।
बेयरस्टो खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच:
इंग्लैंड के पावर हीटर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में भारत के खिलाफ में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। जॉनी बेयरस्टो अब तक 99 टेस्ट मैच की 176 पारियों में 5974 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाएं हैं। टेस्ट क्रिकेट में बेयरस्टो का औसत भी 36.43 का हैं।
5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्लेइंग 11:
बेन डकेट, जैक क्रौली, ओली पॉप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।