भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टीम की जमकर तारिक की। उन्होंने कहा की ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम ने काफी अच्छा प्रदर्सन किया हैं और दुनिया को Bazball की तरह टेस्ट क्रिकेट खेलने का अलग तरीका दिखाया हैं। उनकी इस रणनीति के खिलाफ मुझे गेंदबाज़ी करने में काफी मजा आएगा।
बुमराह ने Bazball पर क्या कहा…
जसप्रीत बुमराह ने ‘दा गार्डियन’ के माध्यम से एक इंटरव्यू में कहा की, “वह बेज़बॉल शब्द से कोई भी संबंध नहीं रखते, बल्कि मीडिया में ये शब्द मैकुलम और स्टोक्स के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। इनदोनों के टीम में जुड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में तेज़ तर्रार पारी खेलती हैं।” इस बात को बुमराह ने माना, क्योंकि बुमराह खुद एक बार इंग्लैंड के इस अप्रोच का सामना कर चुके हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…
बुमराह ने आगे कहा की, “वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी तेज़ तर्रार शुरुआत से विपक्छी टीमों के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मानना है की उनकी इस अप्रोच से मुझे एक गेंदबाज़ होने के नाते गेम में बनाए रखेगा और मेरे लिए ज्यादा-से-ज्यादा विकेट लेने के चांसेस बढ़ जायेंगे।”
बुमराह ने युवा खिलाड़ियों पर क्या कहा…
बुमराह ने युवा खिलाड़ियों को लेकर कहा की, “मुझे नहीं पता की युवा खिलाड़ी इसे कैसे देखते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट काफी लंबे समय से हैं। टेस्ट क्रिकेट में आप किस्मत के सहारे नहीं रह सकते, किस्मत के बदौलत आप 20 विकेट नहीं ले सकते, जो बेहतर खेलती है वहीं टीम मैच जीतती हैं। मैं सिर्फ सफ़ेद गेंद के क्रिकेट से कभी खुश नहीं था और टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए अब भी ज्यादा अहम् रखता हैं।”
बता दे की IND vs ENG के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा।