IND vs ENG के बीच 25 जनवरी से पाँच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही रही हैं। जिसका पहला मुक़ाबला 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। 12 सालों के इतिहास में भारतीय टीम के साथ ऐसा पहली बार होगा जब भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ये तीनों खिलाड़ी एक साथ 12 सालों में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। विराट कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं हैं। जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपने ख़राब फॉर्म के चलते भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं।
2011 से तीनों खिलाड़ी रहे हैं भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा…
विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे 2011 से लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। आखरी बार भारतीय टीम इनतीनों खिलाड़ियों के बिना वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2011 में कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेली थी। तब से ये तीनों में से एक ना एक खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रहा हैं। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा! क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुक़ाबले के दौरान ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं होंगे।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए Criczonehindi पर बने रहे…
कोहली की जगह पुजारा को टीम में शामिल करने का था मौका…
विराट कोहली कुछ निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, रणजी ट्रॉफी 2024 में दोहरा शतक लगा चुके चेतेश्वर पुजारा को कोहली की जगह भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने का बेहतरीन मौका था। लेकिन कोहली की जगह युवा रजत पाटीदार को पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।
विराट कोहली की जगह केएल राहुल को मिलेगा मौका…
विराट कोहली की जगह केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुक़ाबले में नंबर 4 पर खेलते दिखाई देंगे। जबकि केएस भरत बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। राहुल द्रविड़ ने इस बार का खुलासा पहले ही कर दिया था की, केएल राहुल बतौर बल्लेबाज़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
1 thought on “IND vs ENG: 12 सालों के इतिहास में भारतीय टीम के साथ पहली बार होगा ऐसा, जब प्लेइंग 11 में नहीं होंगे ये 3 स्टार बल्लेबाज़”