IND vs ENG: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम लिया वापस, ये 3 खिलाड़ी हैं उनकी जगह के दावेदार

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और खिलाड़ी विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बताया की विराट कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।

बता दे की IND vs ENG के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही हैं। जिसका पहला टेस्ट मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा। विराट कोहली अभी हाल ही में अफ़ग़निस्तान के खिलाफ हो रहे 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का हिस्सा थे, जहां इन्होंने पहले टी20 मुक़ाबले में भी निजी कारणों के चलते छुट्टी ली थी।

IND vs ENG: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम लिया वापस, ये 3 खिलाड़ी हैं उनकी जगह के दावेदार
Image Source: Hindustan Times
बीसीसीआई ने अपने बयान में क्या कहा…

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा की, “विराट कोहली ने निजी कारणों के हवाले से भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने का अनुरोध किया हैं। विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की और कहा की देश के लिए खेलना हमेशा से ही उनका पहला प्राथमिकता रहा हैं। लेकिन कुछ पर्सनल सिचुएशन हैं, जिसकी वजह से उनका वहां रहना बहुत जरुरी हैं।”

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जाने के लिए criczonehindi पर बने रहे…

बीसीसीआई ने आगे कहा की, “भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) कोहली के इस फैसले का सम्मान करता हैं। बोर्ड और टीम मैनेजमेंट कोहली के इस फैसले के समर्थन में हैं और बाकी के खिलाड़ियों के प्रदर्सन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।” बीसीसीआई ने खास अपील करते हुए मीडिया और लोगों से कहा की “आप विराट कोहली की प्राइवेसी और पर्सनल कारणों को लेकर अटकले न लगाएं।”

कोहली की जगह इन 3 खिलाड़ियों में से किसी को मिल सकता है मौका…

निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया हैं। कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका दे सकती हैं। जिसमें से चेतेश्वर पुजारा, सरफ़राज़ खान और रजत पाटीदार वो 3 नाम हैं जो कोहली की जगह इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी अभी रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्सन कर रहे हैं। पुजारा ने अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 के एक मैच में दोहरा शतक भी लगाया हैं।

 

Leave a Comment