Ind vs Eng Women के बीच खेले गए पहले टी20 मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को 38 रनों से शिकस्त दी। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही और भारतीय टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इंग्लैंड की तरफ से नेट स्कीवर (Nat Sciver) और डेनियल वाइट (Daniel Wyatt) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारत की तरफ से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अर्धशतक जड़ा।
Ind vs Eng Women के बीच पहले टी20 में किया हुआ ?
इनदोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया। जहाँ भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो कुछ हद तक सही भी साबित हुआ। रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में Sophia Dunkley (1) और Alice Capsey (0) को आउट किया। इंग्लैंड के दो विकेट गिरने के बाद Daniel Wyatt (75) और Nat Sciver (77) के बीच 86 गेंद पर 138 रन की साझेदारी और अंत में Amy Jones की 9 गेंदों पर ताबतोड़ 23 रन की पारी ने इंग्लैंड को 197 के विशाल स्कोर तक पहुँचाया।
गेंदबाज़ी में भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। श्रेयांका पाटिल को 2, और साइका इशाक को 1 विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़े >> BBL Schedule 2023-24: 7 दिसंबर से शुरू होगा बिग बैश लीग का 13वां सीजन, यहाँ देखे पूरा शेड्यूल और टीम लिस्ट
198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और Smriti Mandhana (6) और Jemimah Rodrigues (4) पर आउट हो गई। भारत की तरफ से Shafali Verma ने सबसे ज्यादा 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस विशाल लक्ष्य के जवाब में भारत अपने निर्धारित 20 ओवर में 159/6 के स्कोर तक ही पहुँच पाई और ये मुक़ाबला 38 रन से हार गई। 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में इंग्लैंड अब 1-0 से आगे हो गई।
गेंदबाज़ी की अगर बात करे तो इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्स्लेस्टन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि नेट स्कीवर, फ्रेया केम्प और साराह ग्लेंन को 1-1 विकेट हासिल हुआ। Nat Sciver को उनकी ऑलराउंड प्रदर्सन के चलते “प्लेयर ऑफ़ दा मैच” का ख़िताब दिया गया।
Ind vs Eng Women के बीच पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11:
भारत विमेंस – स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमाः रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकार, रेणुका सिंह ठाकुर, शाइका इशाक।
इंग्लैंड विमेंस – डेनियल वाइट, सोफिए डंकलि, ऐलिस कैप्सी, हीदर नाईट (कप्तान), नेट स्कीवर ब्रंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एस्क्लेस्टोन, साराह ग्लेंन, लॉरेन बेल, महिका गौर।
पहले टी20 मुक़ाबले में नहीं चला स्मृति और जेमिमा का बल्ला:
Ind vs Eng Women के बीच पहले टी20 मुक़ाबले में भारत की दो सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। स्मृति मंधाना ने 6 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 4 रन की निराशाजनक पारी खेली। आने वाले मुक़ाबले में भारतीय विमेंस टीम इनदोनों खिलाड़ियों से ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद करेगी।
1 thought on “Ind vs Eng Women T20 2023: शेफाली का अर्धशतक गया बेकार, पहले टी20 मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को 38 रनों से दी शिकस्त”