IND VS SA 2ND TEST: दूसरे और आखरी टेस्ट मैच में भारत के लिए करों या मरों की स्थिति, जानिए प्लेइंग 11 में क्या-क्या बदलाव कर सकती है दोनों टीमें

IND VS SA 2ND TEST: साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मुक़ाबले में एक पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी थी। अब दूसरे और आखरी टेस्ट मैच में भारत के पास करों या मरों की स्तिथि है। भारतीय टीम आखरी टेस्ट मुक़ाबले को जीत कर ये श्रृंखला को 1-1 से ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेगा। वही दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका टीम इस आखरी टेस्ट मैच को जीत कर इस टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। अगर आखरी टेस्ट मुक़ाबला ड्रॉ भी होता है, तो ये श्रृंखला साउथ अफ्रीका टीम की हो जाएगी।

मैच डिटेल्स:

Ind vs Sa 2nd Test 2023-24,

तारीख – 3 जनवरी 2024
समय – 2:00 pm (भारतीय समय अनुसार)
जगह – न्यूलैंड्स, कैपटाऊन, साउथ अफ्रीका
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

Ind vs Sa 2nd Test 2023-24 Pitch Report:

कैपटाउन के उछाल भरी पिच की अगर बात करे तो, इस मैदान पर पिछले 42 मुक़ाबलों में पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम 26% मुक़ाबला जीती हैं, जबकि 17% मुक़ाबला पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमें जीती हैं। बाकि के 57% मुक़ाबले ड्रॉ रहे हैं। इस पिच पर औसतन स्कोर की बात करे तो पहली पारी में 324, दूसरी पारी में 310, तीसरी पारी में 248 और चौथी पारी में 143 रन का औसत रहा हैं।

Ind vs Sa 2nd Test 2023-24 Weather Update:

रिपोर्ट्स के अनुसार मुक़ाबले में किसी भी तरह से बारिश की उम्मीद नहीं जताई जा रही हैं। मुक़ाबले के दिन कैपटाउन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार 57% नमी के साथ मात्र 1% बारिश होने की आशंका हैं।

यह भी पढ़े >> David Warner Retirement: नए साल में डेविड वार्नर ने दिया अपने फैंस को बड़ा झटका, टेस्ट के बाद अब वनडे फॉर्मेट को कहा अलविदा

Ind vs Sa 2nd Test 2023-24 Probable Playing 11:

 

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यसस्वी जैस्वाल, सुभमण गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका – डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मारक्रम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पेटरसन, डेविड बेडिनंघम, कईल वेरेन्ने (विकेटकीपर), केशव महाराज, मार्को यांसेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, निल बर्गर।

Ind vs Sa 2nd Test 2023-24 Injury Update:

पहले टेस्ट मुक़ाबले में एंकल में लगी चोट के चलते साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा दूसरे टेस्ट मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं। इनकी जगह पूर्व कप्तान डीन एल्गर दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार चोट के चलते काईल कोएट्जे भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कोएट्जे की जगह लुंगी एंगिडी की टीम में वापसी हो सकती हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुक़ाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…

 

 

1 thought on “IND VS SA 2ND TEST: दूसरे और आखरी टेस्ट मैच में भारत के लिए करों या मरों की स्थिति, जानिए प्लेइंग 11 में क्या-क्या बदलाव कर सकती है दोनों टीमें”

Leave a Comment