India South Africa 2nd Test: केपटाउन में साउथ अफ्रीका का टुटा घमंड, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रृंखला 1-1 से हुई ड्रॉ

India South Africa 2nd Test: दूसरे और अहम् टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी और 2 मैचों की श्रृंखला को 1-1 पर ला कर ड्रा कराया।

India South Africa 2nd Test: केपटाउन में साउथ अफ्रीका का टुटा घमंड, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रृंखला 1-1 से हुई ड्रॉ

India South Africa 2nd Test Highlights:

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज़ 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत अपनी पहली पारी में 153 रनों पर सिमट गई। तीसरे इनिंग में साउथ अफ्रीका 176 रन पर सिमटी और भारत को 79 रनो का लक्ष्य दिया। जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से पहली इनिंग में मोहम्मद सिराज और दूसरी इनिंग में जसप्रीत बुमराह ने 6-6 विकेट लिए, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम अपनी दोनों पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

यह भी पढ़े >> Mushtaq Ahmed ने विराट कोहली का नाम लेकर बाबर आज़म को दी खास सलाह! कहा – कोहली ने जो किया, अब तुम भी वही करो

वहीं बल्लेबाज़ी में साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मारक्रम ने दूसरी पारी में 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमे उनके बल्ले से 17 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।

मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ़ दा मैच रहे, जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से अपना आखरी टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ़ दा सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया।

सिराज-बुमराह रहे मैच के हीरों:

 

करों या मरों के मैच में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाज़ी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को मैदान में टिकने का मौका ही नहीं दिया। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वही दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट ले कर साउथ अफ्रीका टीम को पूरी तरह से बैकफुट में ढकेल दिया। यहीं वजह रही की भारत ने दूसरा टेस्ट मुक़ाबला बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया कर लिया।

केपटाउन में मैच जितने वाले पहले एशियाई कप्तान बने रोहित:

केपटाउन के मैदान में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक कमाल की उपलब्धि हासिल की हैं। केपटाउन के मैदान में साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच में मात देने वाले रोहित शर्मा एकलौते एशियाई कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी एशियाई टीम साउथ अफ्रीका को केपटाउन में टेस्ट मैच हराने में नाकामयाब रही हैं।

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi पर बने रहे…

1 thought on “India South Africa 2nd Test: केपटाउन में साउथ अफ्रीका का टुटा घमंड, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रृंखला 1-1 से हुई ड्रॉ”

Leave a Comment