India vs Australia 5th T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने किया करिश्मा, भारत का सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा

India vs Australia 5th T20: भारत ने आखरी टी-20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर टी-20 श्रृंखला पर 4-1 से कब्ज़ा कर लिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह की आखरी ओवर में शानदार गेंदबाज़ी के चलते भारत पाँचवे टी-20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हुआ।

India vs Australia 5th T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने किया करिश्मा, भारत का सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा

India vs Australia 5th T20 Highlights:

भारतीय टीम ने इस पाँच मैचों की सीरीज पर पहले ही कब्ज़ा कर लिया था और भारत का इस श्रृंखला का आखरी टी-20 मुक़ाबला बेंगलुरु में चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला गया। जहाँ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 160/8 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली। उनके इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। श्रेयस अय्यर के अलावा यसस्वी जैस्वाल ने 21, जितेश शर्मा ने 24 और अक्षर पटेल ने 31 रन का योगदान दिया।

गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैसन बेहेरेनडोर्फ़ और बेन डवरसियस ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हार्डी, सांघा और एलिस को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

161 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिआई टीम निर्धारित 20 ओवर में 154/8 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैक्डरमोट ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, जिसमे उनके बल्ले से 5 छक्के लगे। मैक्डरमोट के अलावा ट्राविस हेड ने 28, टिम डेविड ने 17, मैथ्यू शार्ट ने 16 और कप्तान मैथ्यू वेड ने 22 रनों का योगदान दिया। आखरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए 10 रन की जरुरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखरी ओवर में महज़ 3 ही रन दिए और कप्तान मैथ्यू वेड का विकेट हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया आखरी टी-20 मुक़ाबला 6 रन से हार गयी।

गेंदबाज़ी में भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट हासिल हुआ। अक्षर पटेल को भी 1 विकेट मिला। इसी जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पाँच मैचों की टी-20 श्रृंखला पर 4-1 से कब्ज़ा किया।

यह भी पढ़े >> India tour of South Africa 2023-24: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड हुआ घोषित, रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिया गया आराम

आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने किया करिश्मा:

आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह के करिश्मे के चलते कह सकते है कि, भारत ये मुक़ाबला जितने में कामयाब रहा। आखरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, और आखरी ओवर डालने के लिए अर्शदीप सिंह को बुलाया गया। आखरी ओवर फेकने से पहले अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हो रहे थे। 20वें ओवर की पहली दो गेंद अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू वेड को डॉट करा दिया और तीसरे गेंद पर वेड बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो गए। जबकि आखरी तीन गेंद में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 ही रन दिया।

रवि बिश्नोई रहे इस श्रृंखला के “मैन ऑफ़ दा सीरीज”

India vs Australia 5th T20 मुक़ाबले में रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 29 रन दे कर दो बड़े विकेट हासिल किये। जिसमे से उनका एक विकेट खतरनाक दिख रहे ट्राविस हेड का था। इस श्रृंखला में रवि बिश्नोई के नाम सबसे ज्यादा 9 विकेट हैं, और उनका इकॉनमी भी 8.20 का हैं। इस श्रृंखला में जब-जब विकेट की जरुरत होती थी तो कप्तान सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई को ही गेंद देते थे और रवि बिश्नोई अपने कप्तान को निराश नहीं करते थे।

इसी तरह के क्रिकेट से जुड़े खबरों के लिए criczonehindi पर बने रहे…

Leave a Comment