India vs South Africa 1st Test Highlights: भारतीय टीम का 31 साल पुराना सपना हुआ चकनाचूर, भारत को एक पारी और 32 रन से हराकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में की 1-0 की बढ़त

India vs South Africa 1st Test Highlights: सेंचूरियन के स्पोर्ट्सपार्क स्टेडियम पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रन से करारी हार दी।

India vs South Africa 1st Test Highlights: भारतीय टीम का 31 साल पुराना सपना हुआ चकनाचूर, भारत को एक पारी और 32 रन से हराकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में की 1-0 की बढ़त

भारत का 31 साल पुराना सपना हुआ चकनाचूर

इस जीत के साथ भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जितने का सपना अधूरा रह गया। पहली बार ये दोनों टीमों ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1992 में की थी। तब से ले कर अब तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जी पाई हैं। पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं।

India vs South Africa 1st Test हाइलाइट्स विस्तार से:

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 245 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से पहली पारी में केएल राहुल के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला। केएल राहुल ने 137 गेंदों का सामना कर 101 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के लगे। केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में कगिसो राबाडा ने 5 विकेट लिए।

यह भी पढ़े >> India Women’s National Cricket Team: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास! वनडे क्रिकेट में बना डाले 420 रन, चारों तरफ हो रही वाह-वाहीं

साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन का विशाल स्कोर बना दिया। जिसमें बवुमा के चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 28 चौके निकले। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने भारत से 163 रन की बढ़त बना ली थी।

दूसरे इनिंग में भारत की पारी महज़ 131 रनों पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 32 रन से जीत लिया। दूसरी पारी में भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। कोहली के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज़ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ो के आगे टिक नहीं पाया और सस्ते में सारे खिलाड़ी अपना विकेट गवाते गए।

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबरे जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे

 

1 thought on “India vs South Africa 1st Test Highlights: भारतीय टीम का 31 साल पुराना सपना हुआ चकनाचूर, भारत को एक पारी और 32 रन से हराकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में की 1-0 की बढ़त”

Leave a Comment