India vs South Africa T20 Series 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 10 दिसंबर से टी20 श्रृंखला की शुरुआत करेगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट श्रृंखला खेलेगा। टी20 श्रृंखला के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके है, जहाँ भारत 4-1 से श्रृंखला जितने में कामयाब रहा था। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका पहुँच चुकी हैं, जहाँ उनका बहुत ही अच्छी तरह से स्वागत किया गया।
साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का हुआ ग्रैंड वेलकम:
साउथ अफ्रीका पहुँचते ही भारतीय क्रिकेट टीम का अच्छी तरह से स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के सारे खिलाड़ी बहुत ही खुश दिखे। बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो के द्वारा इस बात की पुष्टि की। वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का ये पहला दौरा हैं। अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 श्रृंखला जीत कर आ रही हैं, जहाँ सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी सूर्यकुमार यादव के कंधो में कमान सौंपी गई हैं।
India vs South Africa में किसका पलड़ा भारी?
ये दोनों ही टीमों के पास टी20 क्रिकेट के बेहतर से बेहतर पावर हीटर मौजूद हैं। लेकिन भारत का साउथ अफ्रीका के ऊपर टी20 क्रिकेट में पलड़ा भारी रहा हैं। India vs South Africa के बीच खेले गए 24 टी20 मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 13 मुक़ाबलों में जीत हासिल की हैं, जबकि 10 मुक़ाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। इनदोनों टीमों के बीच आखरी टी20 मुक़ाबला अक्टूबर 2022 में खेला गया था, जहाँ साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
रोहित और विराट को टी20 और वनडे में दिया गया आराम:
India vs South Africa सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अब सीधे टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए नज़र आएंगे। बता दे की रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखरी इंटरनेशनल टी20 मुक़ाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। जहाँ भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों सेमी-फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 टी-20 मुक़ाबले में 420 रन बनाये हैं। जिसमें इनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
यसस्वी जैस्वाल, सुभमण गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
India vs South Africa के बीच टी-20 मैचों का शेड्यूल:
पहला टी20 >> 10 दिसंबर >> सेंचूरियन
दूसरा टी20 >> 12 दिसंबर >> पोर्ट एलिज़ाबेथ
तीसरा टी20 >> 14 दिसंबर >> जोहानेसबर्ग