India Women’s National Cricket Team: क्रिकेट के मैदान में कई नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। इसी बीच महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड हासिल किया है, जो किसी भी टीम द्वारा इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।
वनडे मेंस वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने “विमेंस वनडे ट्रॉफी” का आयोजन करने का ऐलान किया था। “विमेंस वनडे ट्रॉफी” में भारत देश के अलग-अलग राज्यों के बीच मुक़ाबला होगा। इसी टूर्नामेंट में बड़ोदा और असम के बीच खेले गए मुक़ाबले में ये रिकॉर्ड बना। बड़ोदा की टीम ने 50 ओवर के मुक़ाबले में असम के सामने 420 रन बना डाले। हालांकि, ये टूर्नामेंट एक डोमेस्टिक लीग जरूर है, लेकिन भारतीय विमेंस द्वारा 420 रन बनाना कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड से कम नहीं माना जाएगा।
BCCI द्वारा “विमेंस वनडे ट्रॉफी” कराने का मकसद किया हैं?
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इस टूर्नामेंट को कराने का मकसद, भारतीय विमेंस टीम के लिए नए-नए खिलाड़ियों को मौका देना हैं। हालांकि, India Women’s National Cricket Team बेहद अच्छा प्रदर्सन कर रही हैं। लेकिन नई खिलाड़ियों के आने से भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम का प्रदर्सन और भी बेहतर हो जाएगा।
यह भी पढ़े >> Shikhar Dhawan अपने बेटे जोरावर के बर्थडे के दिन हुए भावुक, कहा “मुझे हर जगह से ब्लॉक किया गया”
बड़ोदा और असम के बीच मुक़ाबले में किया हुआ
“विमेंस वनडे ट्रॉफी” में बड़ोदा और असम के बीच मुक़ाबले हुए। मुक़ाबले में बड़ोदा की विमेंस टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 420 रन बना दिए। बड़ोदा की तरफ से धरती राठोड ने 28 चौके और 1 छक्के की मदद से 154 रनों की धुँवाधार पारी खेली, वही दूसरी तरफ बड़ोदा विमेंस टीम की ही ओऱ से अतोशी बेनर्जी ने 20 चौके की मदद से 128 रनों की पारी खेली। इनदोनों खिलाड़ियों के बीच असम की गेंदबाज़ी बिलकुल असमर्थ नज़र आ रही थी।
केवल 98 रन पर सिमटी असम की पारी
421 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही असम विमेंस क्रिकेट टीम 100 रन भी नहीं बना पाई, और असम की पूरी टीम 38.2 ओवर में 98 रनों पर सिमट गई। बड़ोदा विमेंस टीम ने बेहद आसानी से असम के खिलाफ 322 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। असम विमेंस क्रिकेट टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्सन करने में नाकामयाब रहा और जल्द ही सारे खिलाड़ी अपना विकेट देते गए।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबरे जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे
1 thought on “India Women’s National Cricket Team: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास! वनडे क्रिकेट में बना डाले 420 रन, चारों तरफ हो रही वाह-वाहीं”