IPL 2024: सीएसके के खिलाफ मुक़ाबले में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ये कीर्तिमान हासिल करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी

IPL 2024 के 29वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी। जहाँ चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से शिकस्त दी। इस मुक़ाबले में “हिटमैन” के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों में 105 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के लगे। रोहित शर्मा का ये आईपीएल में दूसरा जबकि टी20 क्रिकेट में आठवां शतक हैं।

इस मुक़ाबले में रोहित शर्मा ने एक कमाल का कीर्तिमान अपने नाम हासिल किया हैं। रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पांचवे, जबकि भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं।

IPL 2024: सीएसके के खिलाफ मुक़ाबले में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ये कीर्तिमान हासिल करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी

रोहित शर्मा से पहले ये कीर्तिमान क्रिस गेल (1056 छक्के), कीरोन पोलार्ड (860 छक्के), आंद्रे रसल (678 छक्के), कॉलिन मुनरों (548 छक्के) अपने नाम पहले ही कर चुके हैं। अब टी20 क्रिकेट में 500 से अधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चूका हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुक़ाबले की अगर बात करे तो, मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने मुंबई के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने (69) और शिवम् दुबे ने (66) रनो की पारी खेली। अंत में आकर एमएस धोनी ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर 3 गेंदों में 3 छक्के लगाकर उन्होंने मात्र 4 गेंदों में 20 रन बना दिए। वही मुंबई की गेंदबाज़ी की अगर बात करे तो हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए, जबकि श्रेयस गोपाल और जेराल्ड कोएट्जे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

207 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई की पारी निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खो कर 186 रन ही सकी और चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच 20 रनों से अपने नाम कर लिया। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं रोहित के अलावा तिलक वर्मा ने (31) और ईशान किशन ने (23) रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में चेन्नई की तरफ से माथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…

Leave a Comment