न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन लंबे समय से चोट की वजह से जूझ रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2023 में फील्डिंग करते वक़्त लगी चोट के चलते आईपीएल 2023 के पुरे सीजन और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआत के कुछ मैचों में बैठना पड़ा था। हालांकि, फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुक़ाबले में केन विलियमसन को हाथ में लगी चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो कर पवेलियन जाना पड़ा था। अब खबर आ रही है की केन विलियमसन पाकिस्तान के साथ बचे बाकि के 3 टी20 मुक़ाबले के लिए बाहर हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वापसी कर सकते है केन विलियमसन…
अगले महीनें फरवरी में न्यूज़ीलैण्ड अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की शुरुआत करेगा। इस टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 4 फरवरी से होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले केन विलियमसन की चोट को मॉनिटर किया जाएगा, फिर उसके बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा। न्यूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 4 और दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा।
पाकिस्तान टीम को करना होगा फाइटबैक…
न्यूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान के बीच चल रहे 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में न्यूज़ीलैण्ड की टीम 2-0 से बढ़त बनाई हुई हैं। और इनदोनों टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा मुक़ाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम के लिए ये मुक़ाबला करों या मरों का होगा। श्रृंखला में जीवित रहने के लिए पाकिस्तान टीम को ये मुक़ाबला हर हाल में जितना होगा।
केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में टिम साउदी होंगे न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान…
चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ अगले तीनों टी20 सीरीज से बाहर हुए केन विलियमसन की जगह न्यूज़ीलैण्ड टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी अगले 3 टी20 मैचों में इस टीम की कमान संभालेंगे। पिछले टी20 मुक़ाबले में केन विलियमसन के बाहर जाने के बाद, टिम साउदी ही न्यूज़ीलैण्ड टीम की कमान संभाल रहे थे। टिम साउदी इससे पहले भी केन विलियमसन की अनुपस्तिथि में न्यूज़ीलैण्ड की कप्तानी कर चुके हैं।
अगले 3 टी20 मैचों में कौन करेगा केन विलियमसन को रिप्लेस?
केन विलियमसन की जगह टीम में विल यंग को शामिल किया जा सकता हैं। इससे पहले भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती के कुछ मुक़ाबलों में केन विलियमसन की जगह विल यंग खेले थे। न्यूज़ीलैण्ड के लिए वनडे क्रिकेट में विल यंग के नाम 31 मैचों में 1244 रन हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में विल यंग का औसत भी 44.43 का हैं।
1 thought on “Kane Williamson Injury: न्यूज़ीलैण्ड की टीम को लगा तगड़ा झटका, केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला से हुए बाहर”