IPL 2024 का 42वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। ईडन गार्डन्स में आयोजित मुक़ाबले में रनों का पहाड़ देखने को मिला। केकेआर ने 261/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब किन टीम ने दो विकेट के नुकसान पर आसानी से ऐतिहासिक जीत हासिल की। पंजाब ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया हैं। मैच में दोनों टीम के ओपनर्स ने कमाल की बैटिंग की। जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरण सिंह और सुनील नारायण और फिलिप साल्ट ने मिलकर एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया हैं।
दरअसल, आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी मैच में चारो ओपनर्स ने पचास प्लस की पारी खेली हैं। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर को नारायण और साल्ट ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहली विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। नारायण और साल्ट ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े, जो मौजूदा सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप हैं। यह साझेदारी 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर टूटी। नारायण के बल्ले से 32 गेंदों में 71 रन निकले। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के ठोके। साल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्के की बदौलत 75 रन जुटाए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टो और प्रभसिमरण ने पंजाब को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरण छठे ओवर की आखरी गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 20 गेंदों में चार चौकों और 5 छक्कों के जरिये 54 रन बनाए। बेयरस्टो ने तूफानी सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और नाबाद 108 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 9 छक्के लगाए। बेयरस्टो ने शशांक सिंह (68) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप की और पंजाब को जीत की दहलीज़ पार कराई।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…