KL Rahul News: केएल राहुल ने रचा इतिहास… भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा कर वनडे श्रृंखला पर किया कब्ज़ा, धोनी और कोहली कि की बराबरी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज पर भारतीय टीम ने कब्ज़ा कर लिया हैं। इनदोनों टीमों के बीच पार्ल में खेले गए तीसरे और आखरी वनडे मुक़ाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका 78 रन से मात दे कर इस श्रृंखला पर कब्ज़ा किया। इससे पहले 3 मैचों की वनडे श्रृंखला पर ये दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी, लेकिन आखरी वनडे मुक़ाबला जीत कर भारत ने ये श्रृंखला 2-1 से अपने नाम किया।

KL Rahul News: केएल राहुल ने रचा इतिहास... भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा कर वनडे श्रृंखला पर किया कब्ज़ा, धोनी और कोहली कि की बराबरी

KL Rahul ने की वनडे वर्ल्ड कप की बात:

साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल के दिमाग में अभी भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल की हार घूम रही हैं। तीसरा और आखरी वनडे मुक़ाबले को जितने के बाद उन्होंने कहा की, “वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल की हार हमारे लिए बहुत निराशाजनक रहा हैं, लेकिन उस फाइनल की हार के बाद मैदान में वापसी करके अच्छा लग रहा हैं”

केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद ये उनका पहला श्रृंखला हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद केएल राहुल टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए 2 टी-20 मुक़ाबले में केएल राहुल भारतीय टीम में शामिल नहीं थे।

Also ReadMohammad Shami को Arjun Award से किया जायेगा सम्मानित, जाने कैसे स्टार बना अमरोहा का लड़का

केएल राहुल ने की संजू सेमसन की जमकर तारीफ:

तीसरे और आखरी वनडे मुक़ाबले में “प्लेयर ऑफ़ दा मैच” बने Sanju Samson की केएल राहुल ने जमकर तारीफ की। बता दे की साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखरी वनडे मुक़ाबले में संजू सेमसन ने 114 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के लगे थे।

मुक़ाबले के बाद केएल राहुल ने संजू सेमसन की तारीफ करते हुए कहा की, “संजू सेमसन ने आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्सन किया हैं, हालांकि भारतीय टीम में उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उन्हें आज अच्छा प्रदर्सन करते हुए देख कर अच्छा लगा”

KL Rahul News: केएल राहुल ने की कोहली और धोनी की बराबरी:

केएल राहुल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में वनडे श्रृंखला जितने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली ने 2018 में किया था, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में 5-1 से वनडे श्रृंखला हराई थी। अब ये कारनामा कर केएल राहुल, विराट कोहली के बाद साउथ अफ्रीका में वनडे श्रृंखला जितने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने।

ये ही नहीं बल्कि केएल राहुल ने भारत के पूर्व और दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी बराबरी कर ली हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के लिए वनडे में एक साल में 1000 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने। एक साल में वनडे में 1000 रन बनाने वाले एमएस धोनी भारत के एकलौते विकेटकीपर थे, अब केएल राहुल ये उपलब्धि को हासिल कर इस क्लब में शामिल हो गए हैं।

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबरे जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…

1 thought on “KL Rahul News: केएल राहुल ने रचा इतिहास… भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा कर वनडे श्रृंखला पर किया कब्ज़ा, धोनी और कोहली कि की बराबरी”

Leave a Comment