Mohammad Amir PSL 2024: पूर्व पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर इनदिनों PSL 2024 का हिस्सा हैं। वो क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं। उनकी टीम फ़िलहाल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनदिनों मोहम्मद आमिर का एक वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में वो एक फैंस के साथ उलझते हुए नज़र आते हैं। दरअसल, स्टैंड पर से एक दर्सक ने उन्हें ‘फिक्सर…. फिक्सर’ कह कर पुकारा जिसे सुनकर मोहम्मद आमिर आग बबूला हो गए और उस दर्सक के साथ उलझ पड़े और कुछ अप शब्द भी कहा। इसके साथ ही आमिर ने ये भी कहा की, “घर से यही सिख कर आते हो।”
क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच रविवार को कराची के मैदान पर भिड़ंत हुई थी। जहां एक रोमांचक मुक़ाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 6 विकेट से मात दी थी। इसी मुक़ाबले के समाप्त होते ही मोहम्मद आमिर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तभी वीडियो में देखा जा सकता हैं की वो जब दर्सको के पास से गुजरते है तो खूब नारेबाजी होती हैं और उन्हीं दर्सको में से किसी एक ने ‘फिक्सर… फिक्सर’ का नारा लगाया। जिसे सुनकर मोहम्मद आमिर भड़क जाते है और वापस आकर उस दर्सक को बहुत बुरा भला कहते हैं।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे…
बता दे की मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और वह 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसे थे। उसके बाद उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया गया था।
मोहम्मद आमिर के पीएसएल के आंकड़े की अगर बात करे तो, इन्होंने 73 मैचों में 7.58 की इकॉनमी और 29.48 की औसत से 69 विकेट लिए हैं। साथ ही आमिर ने पीएसएल में 6 बार 3 या फिर उससे ज्यादा विकेट एक पारी में हासिल किए हैं। पीएसएल में आमिर का बेस्ट 26 रन देकर 4 विकेट हैं।
1 thought on “Mohammad Amir PSL 2024: ‘फिक्सर… फिक्सर’ का शोर सुन मोहम्मद आमिर भड़के, गाली-गलौज तक आ गई बात! वीडियो वायरल”