भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपने पैर की सर्जरी करा ली हैं। उन्हें ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद शमी ने इंजेक्शन का सहारा लेकर वर्ल्ड कप खेला था। लेकिन अब उनके पैर की सफलतापूर्वक सर्जरी हो गई हैं, जिसकी जानकारी खुद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को दी। टी20 विश्व कप 2024 में मोहम्मद शमी का ना होना भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका हैं। उससे पहले आईपीएल में शमी के ना खेलने की खबर पहले ही आ चुकी हैं।
मोहम्मद शमी ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उन्हें खेल रत्न पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था। शमी ने सोमवार 26 फरवरी की देर रात को इस बात की पुष्टि की के उनका ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की “अभी-अभी मेरी एड़ी के Achilles Tendon का सफल ऑपरेशन हुआ हैं। मेरे पैर को ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए बेक़रार हूँ।”
मोहम्मद शमी को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 6 महीनें का समय लग सकता हैं। इस दौरान वो आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला, उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी के पूरी तरह से फिट हो जाने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
आपको बता दे की, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिहैब के लिए मोहम्मद शमी को बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) भेजा गया था। जहां उनके चोट पर कोई फ़ायदा नहीं हुआ। उसके बाद ब्रिटेन से उनके लिए एक इंजेक्शन मंगवाया गया, जिसके बावजूद उनके चोट पर कोई भी असर नहीं हुआ। आख़िरकार मोहम्मद शमी को अपने पैर की सर्जरी कराने के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं था।
1 thought on “Mohammed Shami News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कराई अपनी पैर की सर्जरी, IPL और T20 वर्ल्ड कप समेत कई श्रृंखलाओं से हुए बाहर”