New Zealand vs Australia Test: पहले टेस्ट मुक़ाबले से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे चोट के चलते हुए बाहर

New Zealand vs Australia 1st Test: न्यूज़ीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 29 फरवरी से 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा। जिसके पहले टेस्ट मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ और धाकड़ ओपनर डिवॉन कॉनवे चोट के चलते बाहर हो गए हैं। कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी, जिससे वो अब तक उबर नहीं पाए हैं। इनसे पहले काइल जेमिसन ने स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।

New Zealand vs Australia Test: पहले टेस्ट मुक़ाबले से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे चोट के चलते हुए बाहर

डिवॉन कॉनवे ने मंगलवार को वेलिंग्टन में एक डॉक्टर को अपनी थंब में लगी चोट को दिखाया। कॉनवे पहले थंब गार्ड के साथ बल्लेबाज़ी करने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि वो एक विकेटकीपर हैं, और विकेटकीपर के तौर पर वो अपने हाथ को ग्लव्स के अंदर रख कर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। हालांकि, स्पेशलिस्ट के साथ बात-चित करके उन्होंने पहले टेस्ट मैच से हटने का फैसला लिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आने वाले दिनों में कॉनवे की उपस्थिति पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़े… न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ Neil Wagner ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चूका है ये खिलाड़ी

न्यूज़ीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में कहा की, “डिवॉन कॉनवे के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से ठीक पहले बाहर होना हमारे लिए निराशाजनक हैं। कॉनवे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर एक अच्छे खिलाड़ी हैं, और वो इस सीरीज का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे। डिवॉन कॉनवे की जगह युवा खिलाड़ी विल यंग को टॉम लैथम के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता हैं। जो पिछले साल से लगातार अच्छा प्रदर्सन कर रहे हैं।”

New Zealand vs Australia Test: पहले टेस्ट मुक़ाबले से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे चोट के चलते हुए बाहर

डिवॉन कॉनवे के टेस्ट करियर के आंकड़े की अगर बात करे तो, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 20 मैचों की 37 पारियों में 41.58 की औसत से 1497 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कॉनवे ने एक दोहरा शतक भी लगाया हैं।

1 thought on “New Zealand vs Australia Test: पहले टेस्ट मुक़ाबले से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे चोट के चलते हुए बाहर”

Leave a Comment