NZ vs SA Test 2024: वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले न्यूज़ीलैण्ड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने टेस्ट क्रिकेट में भी धमाकेदार शुरुआत की हैं। न्यूज़ीलैण्ड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच माउंट मॉंगनूई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 366 गेंदों का सामना कर 26 चौके और 3 छक्के की मदद से 240 रनों की पारी खेली। न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से रचिन रविंद्र को एक नई भूमिका दी गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचिन नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने आए, जबकि उन्होंने विश्व कप में बतौर ओपनर या तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी।
केन विल्लियम्सन ने भी जड़ा शतक…
चोट से वापसी कर रहे केन विल्लियम्सन ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ कर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया हैं। केन विल्लियम्सन ने 289 गेंदों में 16 चौके की मदद से 118 रनों की पारी खेली। साथ ही विल्लियम्सन और रचिन रविंद्र के बीच पाँचवे विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी हुई। इन साझेदारियों के चलते न्यूज़ीलैण्ड ने अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए।
न्यूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जायेंगे दो टेस्ट मैच…
न्यूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच न्यूज़ीलैण्ड की सरजमीं पर खेले जायेंगे। जिसका पहला टेस्ट मैच 4 फरवरी से माउंट मॉंगनूई में खेला जायेगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच हैमिल्टन में 13 फरवरी से होगा। न्यूज़ीलैण्ड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी नई टीम भेजी हैं, जबकि न्यूज़ीलैण्ड की टीम तगड़ी नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़े… भारत ने नेपाल को हराकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, इस टीम से होगा मुक़ाबला
NZ vs SA के बीच पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11:
न्यूज़ीलैण्ड – टॉम लैथम, डिवॉन कॉनवे, केन विल्लियम्सन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, मेट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान)।
साउथ अफ्रीका – नील ब्रैंड (कप्तान), एडवर्ड मूरे, रेनार्ड वैन टनडर, ज़ुबैर हमजा, डेविड बेदिन्घम, कीगन पीटरसन, रुआन डी सवार्ड, क्लाइड फॉर्टुइन (विकेटकीपर), डुअन ऑलिवर, शेपो मोरेकी, डैन पीटरसन।
1 thought on “NZ vs SA Test 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रचिन रविंद्र ने लगाए चार चाँद, ठोका दोहरा शतक”