PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रचिन रविंद्र को अचानक न्यूज़ीलैण्ड टीम में किया गया शामिल, ये खतरानाक खिलाड़ी हुआ बाहर

PAK vs NZ के बीच चल रहे 5 मैचों की टी20 श्रृंखला पर न्यूज़ीलैण्ड 4-0 से ये श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं। लेकिन 5वें और आखरी टी20 मुक़ाबले के लिए न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने रचिन रविंद्र को अपनी टीम में शामिल किया हैं। पिछले मुक़ाबले के हीरो रहे डेरिल मिचेल को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पांचवे टी20 मुक़ाबले के लिए आराम दिया गया हैं।

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रचिन रविंद्र को अचानक न्यूज़ीलैण्ड टीम में किया गया शामिल, ये खतरानाक खिलाड़ी हुआ बाहर
Image Source: The Indian Express
डेरिल मिचेल पर न्यूज़ीलैंड के कोच गेरी स्टीड ने किया कहा…

न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के हेड कोच गेरी स्टीड का कहना है की, “डेरिल मिचेल को आखरी टी20 मुक़ाबले से पहले बाहर बैठाने का निर्णय मौजूदा टीम की परिस्तिथि और कार्यक्रम को देख कर लिया गया हैं।”

उन्होंने आगे कहा की, डेरिल मिचेल तीनों फॉर्मेट में न्यूज़ीलैण्ड के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्सन कर रहे हैं। रचिन रविंद्र खुद आराम की अवधि से लौट कर आ रहे हैं और क्रिकेट में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्सन करना चाहेंगे।

Image Source: India Today

न्यूज़ीलैण्ड के कोच ने डिवॉन कॉनवें को लेकर कहा की, पाकिस्तान के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में उनके खेलने पर फैसला कल सुबह लिया जायेगा। बता दे की कॉनवें चौथे टी20 मुक़ाबले से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

चौथे टी20 मुक़ाबले में मिचेल ने खेली थी मैच जिताओ पारी…

पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए चौथे टी20 मुक़ाबले में डेरिल मिचेल ने मैच जिताओ पारी खेली थी। 159 रनों का पीछा कर रही न्यूज़ीलैण्ड की टीम 20 रन के अंदर 3 विकेट गवां चुकी थी। वहां से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 139* रनों की साझेदारी ने मुक़ाबले को न्यूज़ीलैण्ड की झोली में ला खड़ा कर दिया। डेरिल मिचेल ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ ग्लेन फिलिप्स ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी।

Image Source: Cricfit

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए CricZoneHindi पर बने रहे…

Leave a Comment