अफ़ग़ानिस्तान के धाकड़ लेग स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले साल नवंबर में हुई उनकी बैक सर्जरी के चलते उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस ले लिया हैं। पीएसएल में राशिद खान लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते थे। हर साल की तरह इस साल भी लाहौर कलंदर्स ने राशिद खान को रिटेन किया था। लेकिन चोट के चलते राशिद ने अपना नाम वापस ले लिया। लाहौर कलंदर्स इस साल राशिद खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और बल्लेबाज़ को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। बता दे की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत 17 फरवरी से होने वाली हैं।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेले थे राशिद खान…
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में भी राशिद खान नहीं खेले थे। हालांकि, वो भारत जरूर आए थे लेकिन चोट की वजह से उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। चोट के चलते राशिद खान ने BBL और SA20 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा हैं की, आईपीएल से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जायेंगे। इससे पहले राशिद खान मार्च में आयरलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने वाले मुक़ाबले में भी खेल सकते हैं।
यह भी पढ़े… ज़िम्बाब्वे क्रिकेट में मचा हड़कंप, नशीली दवाओं का सेवन करने से दो खिलाड़ियों को किया गया बैन
PSL में राशिद खान के आंकड़े…
पिछले तीन सीजन से राशिद खान पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 2022 और 2023 में पीएसएल का ख़िताब भी जीता था। पीएसएल में उनके आंकड़े की अगर बात करे तो, राशिद खान अब तक 28 मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं। पीएसएल में इनका बेस्ट 20 रन देकर 5 विकेट हैं। गेंदबाज़ी करते हुए राशिद खान का औसत भी 6.14 का हैं। जबकि बल्लेबाज़ी में इनके नाम 28 मैचों में 203 रन हैं।
1 thought on “PSL: राशिद खान इस साल नहीं होंगे पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा, चोट के चलते अपना नाम लिया वापस”