RCB ने रचा इतिहास, स्मृति मंधाना ब्रिगेड ने जीता WPL 2024 का ख़िताब; फिर से टूटा दिल्ली कैपिटल्स का सपना

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को WPL 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से स्मृति मंधाना ट्रॉफी जीतने वाली पहली कप्तान बनी हैं। WPL 2024 के फाइनल मुक़ाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से मात दी। आरसीबी की टीम ने 114 रनों के लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरे सीजन भी इस ट्रॉफी को जीतने में नाकामयाब रही।

RCB ने रचा इतिहास, स्मृति मंधाना ब्रिगेड ने जीता WPL 2024 का ख़िताब; फिर से टूटा दिल्ली कैपिटल्स का सपना

मुक़ाबले की अगर बात करे तो, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने आरसीबी के सामने 114 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाज़ी में डीसी की तरफ से शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इनके अलावा डीसी का कोई ओर बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहा। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ी में आरसीबी की ओर से श्रेयांका पाटिल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि सोफी मॉलीन्यू ने 3 और आशा शोबना ने 2 विकेट हासिल किए।

क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर पढ़ने के लिए criczonehindi… पर बने रहे।

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट बाकि रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाज़ी में आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी ने 35, सोफी डिवाइन ने 32, स्मृति मंधाना ने 31, जबकि ऋचा घोष ने अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए 17 रनों का योगदान दिया। वही गेंदबाज़ी में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिन्नू मणि और शिखा पांडेय ने 1-1 विकेट लिए।

सोफी मॉलीन्यू को उनकी धाकड़ गेंदबाज़ी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। वहीं WPL 2024 में 347 रन के साथ एलिस पैरी ने ऑरेंज कैप और 13 विकेट के साथ श्रेयांका पाटिल ने पर्पल कैप का ख़िताब जीता।

Leave a Comment