RCB vs SRH के बीच खेले गए मुक़ाबले में कई अद्धभुत पारियां देखने को मिली। मैच भी विशाल था, क्योंकि इससे बड़ा टी20 मैच अभी तक नहीं हुआ हैं। एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनने की बात हो या हारकर भी आरसीबी ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, उन्हीं सारे रिकॉर्ड के बारे में जान लीजिये, जो आरसीबी वर्सेस एसआरएच मैच में सोमवार को एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में बने।
1. एक टी20 मैच में बने सबसे ज्यादा रन
अभी तक 13000 से ज्यादा टी20 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन कभी भी एक मैच में इतने रन नहीं बने, जो आरसीबी वर्सेस एसआरएच आईपीएल मैच में बने। इस मैच में कुलमिलाकर दोनों टीमों न्र 549 रन बनाए। पहली पारी में एसआरएच ने 287 और दूसरी पारी में आरसीबी ने 262 रन बनाए।
2. एक टी20 मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन
आपको बता दे, टी20 क्रिकेट को शुरू हुए करीब दो दसक बीत चुके है, लेकिन अभी तक कोई भी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 250 प्लस रन नहीं बना पाई हैं, लेकिन आरसीबी ने ये कारनामा कर दिखाया है और हारकर भी एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।
3. आरसीबी का एक और कमाल
सिर्फ दूसरी पारी में ही 260 प्लस का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम नहीं हैं, बल्कि पहली पारी में भी इस टीम ने 260 प्लस रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की इतिहास की आरसीबी एकमात्र टीम हैं, जिसने पहली पारी में और दूसरी पारी में 250 प्लस रन बनाए हैं। कोई अन्य टीम ऐसा नहीं कर पाई हैं।
4. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
किसी भी टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड अभी तक आरसीबी के नाम था, जो साल 2013 में बना था। हालांकि, अब ये रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ एसआरएच ने बनाया हैं। एसआरएच ने 22 छक्के इस मैच में जुड़े, जबकि आरसीबी ने 21 छक्के पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ जड़े थे।
5. 7 फिफ्टी प्लस स्कोर पार्टनरशिप
आईपीएल 2024 के इस आरसीबी वर्सेस एसआरएच में सात बार फिफ्टी प्लस रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। इससे पहले किसी भी टी20 या टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 से ज्यादा बार 50 प्लस रनों की पार्टनरशिप खिलाड़ियों के बीच नहीं हुई हैं। ऐसे में इस मैच का ये भी एक अद्धभुत रिकॉर्ड हैं।
क्रिकेट से जुड़े ताज़ा खबर जानने के लिए criczonehindi पर बने रहे…